जमुई: बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर पार्टी प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. सभी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. राजद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह पार्टी के कद्दावर नेता जयप्रकाश यादव (RJD Leader Jaiprakash Yadav) के साथ चुनावी दौरे पर है. उन्होंने मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और जमुई के विभिन्न इलाकों में चुनावी दौरा किया. इस दौरान राजद के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे जयप्रकाश यादव ने जमुई के पार्टी कार्यालय में ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यूपी चुनाव के परिणाम को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी.
ये भी पढ़ें- सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'
'भाजपा देश को पहुंचा रही नुकसान': राजद नेता जयप्रकाश यादव ने कहा कि 'रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय, टूटे त फिर न जुड़े, जुड़े तो गांठ पड़ि जाय' ये देश सभी धर्म के लोगों का है. देश की आजादी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी का खून बहा है. सभी के साथ से हमारा देश हिंदुस्तान बना है. देश में नफरत के बीज बोने वाले भाजपा और जदयू देश को नफरत की आग में झोंकना चाहते हैं. लालू जी ने कहा था कि भाजपा देश को नुकसान कर रही है. ये देश में बर्बादी का जाल बुन रही है और जदयू उसके साथ गलबहियां कर रहा है.
'RSS का एजेंडा चलाते हैं कुछ लोग': इस दौरान उन्होंने मुसलमानों का वोटिंग राइट (Voting Rights of Muslims) छीनने और उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बताने वाले बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) के बयान पर कहा कि जो भी ऐसी ओछी हरकत या ऐसी बात करते हैं, उन्हों देश, बिहार और कोई भी समाज माफ नहीं करेगा. ये गंदी संस्कृति और गंदे विचारों से लैस होकर आरएसएस का गंदा एजेंडा चलाते हैं. इस देश में ये सब नहीं चलेगा हम सब एक हैं.
'भाजपा शिकारी की तरह करती है काम': जयप्रकाश यादव ने कहा कि मेक इन इंडिया की बात करने वाले इस मुल्क को बर्बाद कर दिया है. भाजपा तो शिकारी है, शिकारी की तरह काम करती है. तरह-तरह के नारे देकर लोगों को लालच देते हैं. दो करोड़ लोगों को नौकरी रोजगार, 15 लाख रूपए, स्मार्ट सिटी, जन-धन योजना, महंगाई पर रोक लगाने जैसे ना जाने कितने वादे किए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. कभी ये कहते थे 'महंगाई डायन है', आज महंगाई इनकी 'सखी-सहेली' हो गई है.
बिहार की डबल इंजन की सरकार ने कहा था कि 19 लाख रोजगार नौकरी देंगे. आज कहां गया नौकरी और रोजगार किसी को मिली. सभी ने देखा कि एनटीपीसी, रेलवे भर्ती में क्या हुआ. नौजवानों और छात्रों पर लाठी बरसाई गई. ये सरकार किसान, नौजवान, युवा, छात्र और जन विरोधी है. ये इनका मेक इन इंडिया नहीं, पैक इन इंडिया है. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, अबकी इनकी झूठ की हांडी चढ़ने वाली नहीं है. यूपी से योगी और मोदी का सफाया होने वाला है. अखिलेश गठबंधन की भारी बहुमत से सरकार बनने वाली है. भाजपा का सफाया सुनिश्चित है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP