ETV Bharat / state

जमुई: एक दिन में रिकॉर्ड 116 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3400 के पार - जमुई में कोरना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा

जमुई में कोरोना के दूसरे लहर ने जिले को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया है. कोरोना के दूसरे लहर में जिले में एक दिन में रिकार्ड 116 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिससे जिलेवासियों में हड़कंप मच गया है.

जमुई में कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी
जमुई में कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 8:17 AM IST

जमुई: शनिवार को जिले में एक साथ रिकॉर्ड 116 नये संक्रमितों की पहचान हुई है. जिससे संक्रमितों की संख्या में उछाल आते हुए आंकड़ा 34 सौ के पार पहुंच गया है. वहीं इस आंकड़े के बाद जिलेवासियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. कोरोना के पहले चरण में जिले में संक्रमितों की संख्या में इतनी तेजी नहीं आयी थी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में मौत के सरकारी आंकड़ों से श्मशान में लगी लाशों की कतार पूछ रही है सवाल

संक्रमितों की संख्या में आया उछाल, आंकड़ा 3400 के पार
सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को जिले भर में कोरोना के 116 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक जमुई प्रखंड के 54 संक्रमित हैं. जिसमें नगरपरिषद क्षेत्र के महिसौढ़ी से 5, बोधबन तालाब से 2, जमुई से 4, महारागंज से 1, सतगामा से 1, जयशंकर नगर से 1, वीआईपी कॉलोनी से 5, न्यू टोला बिहारी से 3, और कई जगहों समेत सोनो प्रखंड में 9 संक्रमितों की पहचान हुई है.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि अबतक जिले भर में 4 लाख 6 हजार 360 लोगों की जांच की गयी है. जिसमें 3,435 संक्रमित पाए गये हैं. जबकि 3,154 लोग कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं. वर्तमान में 268 एक्टिव मामले है. जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- ANMMCH में कोविड मरीजों के परिजनों के लिए नहीं है बुनियादी सुविधाएं, टिन के शेड में गुजारते हैं रात

प्रखंड स्तर पर 3 और मुख्यालय स्तर पर 1 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं
प्रखंड स्तर पर तीन एवं मुख्यालय स्तर पर एक कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. आठ कोषांग भी बनाया गया है. सबों की देखरेख को लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी किया गया है. दिन-रात नियंत्रण कक्ष चालू है. प्रशासनिक स्तर पर मास्क चेकिंग अभियान, 7:00 बजे शाम तक ही दुकान को चालू रखने जैसी अहम उपाय किया गया है.

जमुई में कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी
जमुई में कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी

वहीं, लगों की माने तो वर्ष 2020 के प्रथम लहर में अप्रैल माह तक यह जिला ग्रीन जोन में था. वर्तमान में दूसरी लहर में जिले के 4 लोगों ने अपनी जान गवां दी है. वर्तमान में जिले के 268 लोग इस महामारी से पीड़ित हैं. यह सभी दूसरी लहर में संक्रमित हुए हैं. सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी दिक्कत होने पर अस्पताल में फोन करें. 24 घंटे लाइन खुली हुई हैं. घबराने की कोई जरुरत नहीं है.

जमुई: शनिवार को जिले में एक साथ रिकॉर्ड 116 नये संक्रमितों की पहचान हुई है. जिससे संक्रमितों की संख्या में उछाल आते हुए आंकड़ा 34 सौ के पार पहुंच गया है. वहीं इस आंकड़े के बाद जिलेवासियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. कोरोना के पहले चरण में जिले में संक्रमितों की संख्या में इतनी तेजी नहीं आयी थी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में मौत के सरकारी आंकड़ों से श्मशान में लगी लाशों की कतार पूछ रही है सवाल

संक्रमितों की संख्या में आया उछाल, आंकड़ा 3400 के पार
सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को जिले भर में कोरोना के 116 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक जमुई प्रखंड के 54 संक्रमित हैं. जिसमें नगरपरिषद क्षेत्र के महिसौढ़ी से 5, बोधबन तालाब से 2, जमुई से 4, महारागंज से 1, सतगामा से 1, जयशंकर नगर से 1, वीआईपी कॉलोनी से 5, न्यू टोला बिहारी से 3, और कई जगहों समेत सोनो प्रखंड में 9 संक्रमितों की पहचान हुई है.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि अबतक जिले भर में 4 लाख 6 हजार 360 लोगों की जांच की गयी है. जिसमें 3,435 संक्रमित पाए गये हैं. जबकि 3,154 लोग कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं. वर्तमान में 268 एक्टिव मामले है. जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- ANMMCH में कोविड मरीजों के परिजनों के लिए नहीं है बुनियादी सुविधाएं, टिन के शेड में गुजारते हैं रात

प्रखंड स्तर पर 3 और मुख्यालय स्तर पर 1 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं
प्रखंड स्तर पर तीन एवं मुख्यालय स्तर पर एक कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. आठ कोषांग भी बनाया गया है. सबों की देखरेख को लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी किया गया है. दिन-रात नियंत्रण कक्ष चालू है. प्रशासनिक स्तर पर मास्क चेकिंग अभियान, 7:00 बजे शाम तक ही दुकान को चालू रखने जैसी अहम उपाय किया गया है.

जमुई में कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी
जमुई में कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी

वहीं, लगों की माने तो वर्ष 2020 के प्रथम लहर में अप्रैल माह तक यह जिला ग्रीन जोन में था. वर्तमान में दूसरी लहर में जिले के 4 लोगों ने अपनी जान गवां दी है. वर्तमान में जिले के 268 लोग इस महामारी से पीड़ित हैं. यह सभी दूसरी लहर में संक्रमित हुए हैं. सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी दिक्कत होने पर अस्पताल में फोन करें. 24 घंटे लाइन खुली हुई हैं. घबराने की कोई जरुरत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.