जमुई: चकाई थाना क्षेत्र के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत अजय नदी के सती घाट से एक दिन पहले बरामद हुए शव की पहचान कर ली गई है. मृतक की पहचान रंगनिया निवासी जीबु दास के रूप में हुई है.
परिजनों से किया गया संपर्क
इस संबंध में जानकारी देते हुए चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम के बाद चकाई थाने में रखा गया था. उसके पहचान का प्रयास किया जा रहा था. इसी क्रम में छानबीन के दौरान पता चला कि मृतक का घर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के रंगनिया गांव में है. जिसके बाद उसके परिजनों से संपर्क किया गया तो मृतक की पहचान रंगनिया निवासी जीबु दास के रूप में हुई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इसके बाद परिजनों को मामले की सूचना दी गई. सूचना के बाद परिजन सोमवार दोपहर चकाई थाने पहुंचे और पुलिस से शव को लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया है. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस ने बताया कि परिजनों की मौत के बारे में खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं. इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.