जमुई(झाझा): दानापुर डीआरएम के द्वारा रेलवे स्टेशन क्लब का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश पर स्टेशन क्लब में हो रहे कार्यों का जायजा लेने सोमवार को दानापुर डिवीजन के सीनियर रेलवे अधिकारी झाझा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्टेशन क्लब के सौंदर्यीकरण के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी लेते हुए स्टेशन क्लब का निरीक्षण किया.
स्टेशन क्लब का सौंदर्यीकरण होने से रेलकर्मियों को होगा फायदा
बताते चलें कि बीते वर्ष 12 जून को दानापुर डीआरएम सुनील कुमार ने झाझा स्टेशन क्लब का निरीक्षण करते हुए क्लब का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश स्थानीय पदाधिकारियों को दिए थे. डीआरएम ने कहा था कि रेलवे कर्मचारी रेलवे का अंग है.
क्लब का अगर सौंदर्यीकरण हो जाता है तो रेलकर्मी के घरों में छोटा-बड़ा हर कार्यक्रम यहां हो सकता है. इसके अलावा रेलवे में किसी भी तरह का कार्यक्रम हो या फिर रेलकर्मी के बच्चों के बीच पेंटिग सहित अन्य तरह के प्रतियोगिता होगी तो वे लोग इस क्लब से लाभ ले सकते हैं.