जमुई: सोमवार को यूपी के दादरी से प्रवासियों को लेकर पहली श्रमिक ट्रेन जमुई स्टेशन पर 10 बजकर 35 मिनट पर पहुंची. जमुई स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन के रुकते ही उस पर सवार प्रवासियों ने स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया. उनके चेहरे पर लंबी दूरी तय करने की थकान चेहरे पर साफ दिख रही थी. लेकिन घर पहुंचने की खुशी भी उनके चेहरे पर दिख रही थी.
कोरोना संक्रमण के भय के बीच क्यूल रेल डीएसपी सियाराम गुप्ता ने गीत के माध्यम से प्रवासियों को कोरोना से बचाव को लेकर संदेश दिया.
सोशल डिस्टेंस का करें पालन
डीएसपी ने 'निकलो ना बेनकाब, जमाना खराब है. कोरोना का नहीं है इलाज. जमाना खराब है...' गीत गाकर प्रवासियों को जागरूक किया. साथ ही उन्होंने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और क्वॉरेंटाइन केंद्र में रहकर कोरोना की जंग जीतने का संदेश दिया. इसके बाद डीएसपी ने हम उस देश के वासी हैं, जिस देश में गंगा बहती है, गीत गाकर माहौल में देशभक्ति का रंग घोल दिया.
प्रवासियों को पिलाया पानी
स्टेशन पर मौजूद प्रवासी सहित वहां उपस्थित अधिकारियों ने ताली बजाकर उनका हौसला अफजाई किया. इस दौरान रेल पुलिस कर्मी और कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों ने श्रमिक ट्रेन की बोगी में बैठी महिला, बच्चे सहित अन्य प्रवासियों को पानी पिलाया. साथ ही सभी को खाना भी दिया गया.