जमुई: लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्य में फंसे प्रवासी बिहारियों को लाने को लेकर जाने वाले मजिस्ट्रेट और सुरक्षा कर्मियों को क्वॉरेंटाइन करने को लेकर एसडीपीओ और एसडीओ ने यात्री भवन का औचक निरीक्षण किया. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में जारी लॉक डाउन में फंसे बिहारी प्रवासी मजदूरों को अपने घर लाने की शुरुआत कर दी गई है.
यात्री भवन का औचक निरीक्षण
मजदूरों को लाने जाने वाले मजिस्ट्रेट और सुरक्षाकर्मियों को क्वॉरेंटाइन करने को लेकर शनिवार को एसडीपीओ रामपुकार सिंह और एसडीओ लखींद्र पासवान ने शहर के झाझा बस स्टैंड स्थित नगर परिषद की ओर से यात्रियों के लिए बनाए गए यात्री भवन का औचक निरीक्षण किया.
मजिस्ट्रेट और सुरक्षाकर्मियों को भी किया जाएगा क्वॉरेंटाइन
एसडीपीओ ने बताया कि प्रवासी बिहारी मजदूरों को लाने की शुरुआत की गई है. इसके मद्देनजर मजिस्ट्रेट और सुरक्षाकर्मी कहीं संक्रमण की चपेट में ना आ जाए,इसके लिए वापस लौटने वाले मजिस्ट्रेट और सुरक्षाकर्मियों को 14 दिनों तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसी यात्री भवन में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा, ताकि इस संक्रमण पर काबू पाया जा सके.