ETV Bharat / state

जमुई की 'बिटिया' के लिए सड़कों पर ABVP, प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम - criminal in bihar

एक ओर जहां नाबालिग के परिजन अनशन कर न्याय की मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जमुई की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए कई संगठन और संस्थाएं प्रदर्शन कर आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रही हैं.

protest-of-abvp-for-minor-muder-case-in-jamui-1
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 8:00 PM IST

जमुईः झाझा थाना क्षेत्र में बीते माह एक नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के बाद निर्मम हत्या की मामले में आक्रोश की आग फैलती जा रही है. जहां एक ओर नाबालिग के परिजन अनशन पर बैठे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई संस्थाएं और संगठन हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आएं हैं.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले में हुई इस वारदात के खिलाफ प्रदर्शन किया है. गिद्धौर थाना चौक से मिंटो टावर तक आक्रोश मार्च निकाला. पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर गुस्सा निकालते हुए ये प्रदर्शन किया गया. एबीवीपी ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

एबीवीपी का आक्रोश मार्च

24 घंटे का अल्टीमेटम
प्रदर्शन कर रहे संगठन के नगर सह मंत्री आशुतोष वैभव उर्फ मोनू ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. आशुतोष ने ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नाबालिग को न्याय नहीं मिला, तो पूरे भारत में चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा.

अनशन पर बैठे परिजन
हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन 2 दिन से अनशन पर बैठे हैं. अनशन पर बैठे माता-पिता को समझाने और अनशन तुड़वाने डीएसपी रामपुकार सिंह पहुंचे. जहां मृतक नाबालिक के माता पिता ने उनके पैर पकड़ अपनी बच्ची को न्याय दिलाने की मांग की.

  • 'UP की गुड़िया' के लिए बिहार में उबाल, कातिलों को फांसी की सजा देने की मांगhttps://t.co/2IHc8t3KuW

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीत गए 15 दिन...

  • अपनी सहली के साथ शौच पर निकली नाबालिग छात्रा की निर्मम हत्या 26 मई को की गई थी.
  • आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. असफल होने पर मासूम की हत्या कर दी गई.
  • नाबालिग के चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया गया.
  • परिजनों के साथ धरने पर बैठी नाबालिग की सहेली के मुताबिक गांव के तीन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
  • मैं बहुत डर गई थी. मैने जल्दी से आकर इसकी जानकारी उसके घरवालों को दी- सहेली
  • इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गवाह के आधार पर 3 अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.
  • मृतक छात्रा की सहेली ने बताया कि उस रात के बाद से ही मेरी सहेली के परिजनों के साथ-साथ मुझे भी चुप रहने की धमकी मिल रही है.
  • जमुई एसपी से मिलकर घटना की सारी जानकारी दी है- सहेली

जमुईः झाझा थाना क्षेत्र में बीते माह एक नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के बाद निर्मम हत्या की मामले में आक्रोश की आग फैलती जा रही है. जहां एक ओर नाबालिग के परिजन अनशन पर बैठे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई संस्थाएं और संगठन हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आएं हैं.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले में हुई इस वारदात के खिलाफ प्रदर्शन किया है. गिद्धौर थाना चौक से मिंटो टावर तक आक्रोश मार्च निकाला. पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर गुस्सा निकालते हुए ये प्रदर्शन किया गया. एबीवीपी ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

एबीवीपी का आक्रोश मार्च

24 घंटे का अल्टीमेटम
प्रदर्शन कर रहे संगठन के नगर सह मंत्री आशुतोष वैभव उर्फ मोनू ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. आशुतोष ने ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नाबालिग को न्याय नहीं मिला, तो पूरे भारत में चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा.

अनशन पर बैठे परिजन
हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन 2 दिन से अनशन पर बैठे हैं. अनशन पर बैठे माता-पिता को समझाने और अनशन तुड़वाने डीएसपी रामपुकार सिंह पहुंचे. जहां मृतक नाबालिक के माता पिता ने उनके पैर पकड़ अपनी बच्ची को न्याय दिलाने की मांग की.

  • 'UP की गुड़िया' के लिए बिहार में उबाल, कातिलों को फांसी की सजा देने की मांगhttps://t.co/2IHc8t3KuW

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीत गए 15 दिन...

  • अपनी सहली के साथ शौच पर निकली नाबालिग छात्रा की निर्मम हत्या 26 मई को की गई थी.
  • आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. असफल होने पर मासूम की हत्या कर दी गई.
  • नाबालिग के चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया गया.
  • परिजनों के साथ धरने पर बैठी नाबालिग की सहेली के मुताबिक गांव के तीन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
  • मैं बहुत डर गई थी. मैने जल्दी से आकर इसकी जानकारी उसके घरवालों को दी- सहेली
  • इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गवाह के आधार पर 3 अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.
  • मृतक छात्रा की सहेली ने बताया कि उस रात के बाद से ही मेरी सहेली के परिजनों के साथ-साथ मुझे भी चुप रहने की धमकी मिल रही है.
  • जमुई एसपी से मिलकर घटना की सारी जानकारी दी है- सहेली
Intro:जमुई नावालिग निशा को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित परिजन के समर्थन में आगे आया अखिल बिद्यार्थी परिषद गिद्धौर के मिंटो टावर के पास आक्रोश मार्च निकालकर जमकर प्रदर्शन किया प्रशासन के विरोध में नारेबाज़ी की साथ ही अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री आशुतोष वैभव उर्फ मोनू ने धोषणा कर दी की धटना के 15 दिन भी निशा को न्याय नहीं दिला पाई प्रशासन अगर 24 धंटें के अंदर अगर निशा को न्याय नहीं मिला तो पूरे भारत में चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर देगा अखिल बिद्यार्थी परिषद


Body:जमुई " 24 धंटें के अंदर निशा को न्याय दे जिला प्रशासन अन्यथा पूरे देश में चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद " निशा को न्याय आगे आया अखिल बिद्यार्थी परिषद आज आक्रोश मार्च निकालकर प्रदर्शन किया प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की

जमुई निशा को न्याय दिलाने आया अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद
अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद द्वारा आज गिद्धौर थाना चौक से मिंटो टावर तक पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर प्रदर्शन किया

झाझा प्रखंड के जामुखरैया गांव की 14 वर्षीय नावालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने पर पत्थर से कुचलकर तीन लोगों ने निर्मम हत्या कर दी जिसमें अभी तक एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है अभी तक अन्य दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है

आक्रोश मार्च में उपस्थित नगर सह मंत्री , जिला संयोजक ने कहां की निशा हत्याकांड का आज 15 वां दिन है फिर भी पुलिस प्रशासन के द्वारा अब तक एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो आरोपी अभी भी आजाद धुम रहे है और पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठी है यह हमारे समाज के साथ - साथ देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज हमें बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ता है

प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद ने मांग की 24 धंटे के अंदर जिला प्रशासन निशा को न्याय दे वर्ना पूरे देश में चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा

वाइट -अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद
प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद

वाइट और वीडियो मेल से भेज दिए है

राजेश जमुई



Conclusion:जमुई नावालिग निशा को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित परिजन के समर्थन में आगे आया अखिल बिद्यार्थी परिषद गिद्धौर के मिंटो टावर के पास आक्रोश मार्च निकालकर जमकर प्रदर्शन किया प्रशासन के विरोध में नारेबाज़ी की साथ ही अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री आशुतोष वैभव उर्फ मोनू ने धोषणा कर दी की धटना के 15 दिन भी निशा को न्याय नहीं दिला पाई प्रशासन अगर 24 धंटें के अंदर अगर निशा को न्याय नहीं मिला तो पूरे भारत में चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर देगा अखिल बिद्यार्थी परिषद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.