जमुईः जिले में 8 जनवरी से लगातार किसानों के समर्थन में और कृषि कानून के विरोध में सैंकड़ों महिला, पुरूष किसान धरना दे रहे हैं. यह लोग अंबेडकर मूर्ति स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक ये किसान विरोधी कृषि कानून सरकार वापस नहीं लेगी अनवरत धरणा प्रदर्शन जारी रहेगा.
कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन
धरने पर पर बैठे किसानों ने शहर में मार्च निकाला और सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान कृषि कानून वापस लेने की मांग की. किसान संगठन ने कहा कि जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेगी हम प्रदर्शन करते रहेंगे. सरकार किसानों को परेशान कर रही है. आज किसान मजबूरी में औने पौने दामों पर धान बेचने को मजबूर हैं. सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है.
जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेगी किसान आंदोलन जारी रहेगा- शंभू शरण सिंह, जिलाध्यक्ष भाकपा माले
इसे भी पढ़ें- गोपालगंज: कृषि कानून के विरोध में अखिल भारतीय किसान महासभा का अनिश्चितकालीन धरना
धरने पर बैठे हैं किसान
किसानों के समर्थन में कचहरी चौक के अंबेडकर मूर्ति स्थल पर 8 जनवरी से महिला, पुरूष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान यहां जलाने के लिए लकड़ी , बिछाने के लिए पुआल, खाने के लिए राशन और अन्य जरूरी सामग्री लेकर आये हैं.
बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल कर चुकी है. सरकार हवा-हवाई घोषणा करती है जबकि मजबूर किसान औने-पौने दाम में व्यापारी के हाथ धान बेचने के लिए मजबूर हैं- बाबू साहब, प्रदेश उपाध्यक्ष, आइसा