ETV Bharat / state

पर्व और MLC चुनाव के मद्देनजर जमुई में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जमुई में पुलिस ने फ्लैग मार्च (Police Took Out Flag March in Jamui) निकाला. सोमवार को बिहार विधान परिषद का चुनाव होने वाला है. इसके साथ ही रमजान की महीना भी शुरू हो गया है. इसको लेकर जिले में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशान ने शहर में फ्लैग मार्च किया. चौक-चौराहों पर भी सख्त जांच-पड़ताल की गई.

जमुई में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला
जमुई में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 10:51 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में एमएलसी चुनाव (MLC Election in Jamui) को लेकर शहर में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. 4 अप्रैल को बिहार विधान परिषद का चुनाव (Bihar Legislative Council Election) है, साथ ही रमजान का महीना (Month of Ramadan) है, रामनवमी भी आने वाली है. इन सब चीजों को देखते हुए, शहर में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. ताकि जो अराजक, असमाजिक तत्व हैं, उनको ये कड़ा संदेश जा सके कि जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और चाक चौबंद है. पुलिस प्रशासन भी ये चाहता है कि सारे पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन्न हो. लोगों में भाईचारा और सद्भावना बनी रहे.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव में दिखेगी परिवर्तन की लहर- जयप्रकाश नारायण यादव

पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च: 'सोमवार को एमएलसी चुनाव है. इसको लेकर भी जांच-पड़ताल की जा रही है. हो सकता है कि कहीं शराब का, पैसे का आवागमन न किया जा रहा हो. गौरतलब है कि जिले में 2361 मतदाता, 10 बुथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी अंचल कार्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है. बीडीओ पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका निभाएंगे. मतदाताओं में आधी आबादी की संख्या 1233 है. वहीं, पुरूष वोटर 1128 हैं. नामित शांतिपूर्ण मतदान के लिए एक सुपर जोन के अलावे 10 जोन का गठन किया गया है. सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के लिए 4-16 कंपनियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.' - राकेश कुमार, एसडीपीओ

4 अप्रैल को MLC चुनाव : विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए शनिवार को ही प्रचार कार्य थम गया. रविवार को प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी नामित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए. सोमवार यानी कल 4 अप्रैल को मतदान सुबह 7 बजे आरंभ होगा, जो वोट समाप्ति तक जारी रहेगा. जमुई जिला के सभी 10 प्रखंडो में विधान परिषद चुनाव से जुड़े तमाम कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जमुई जिला में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 10 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है, जहां 2361 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और मनपसंद जनप्रतिनिधि चुनेंगे.

MLC चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से तय तिथि को नामित मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र के इस महापर्व में उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लें, और इसकी जड़ों को अधिक से अधिक मजबूत बनाएं. स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी वातावरण में विधान परिषद के चुनाव को संपन्न कराए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें- MLC चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, गड़बड़ी करने वालों पर रहेगी पैनी नजर: लखीसराय DM

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई में एमएलसी चुनाव (MLC Election in Jamui) को लेकर शहर में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. 4 अप्रैल को बिहार विधान परिषद का चुनाव (Bihar Legislative Council Election) है, साथ ही रमजान का महीना (Month of Ramadan) है, रामनवमी भी आने वाली है. इन सब चीजों को देखते हुए, शहर में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. ताकि जो अराजक, असमाजिक तत्व हैं, उनको ये कड़ा संदेश जा सके कि जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और चाक चौबंद है. पुलिस प्रशासन भी ये चाहता है कि सारे पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन्न हो. लोगों में भाईचारा और सद्भावना बनी रहे.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव में दिखेगी परिवर्तन की लहर- जयप्रकाश नारायण यादव

पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च: 'सोमवार को एमएलसी चुनाव है. इसको लेकर भी जांच-पड़ताल की जा रही है. हो सकता है कि कहीं शराब का, पैसे का आवागमन न किया जा रहा हो. गौरतलब है कि जिले में 2361 मतदाता, 10 बुथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी अंचल कार्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है. बीडीओ पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका निभाएंगे. मतदाताओं में आधी आबादी की संख्या 1233 है. वहीं, पुरूष वोटर 1128 हैं. नामित शांतिपूर्ण मतदान के लिए एक सुपर जोन के अलावे 10 जोन का गठन किया गया है. सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के लिए 4-16 कंपनियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.' - राकेश कुमार, एसडीपीओ

4 अप्रैल को MLC चुनाव : विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए शनिवार को ही प्रचार कार्य थम गया. रविवार को प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी नामित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए. सोमवार यानी कल 4 अप्रैल को मतदान सुबह 7 बजे आरंभ होगा, जो वोट समाप्ति तक जारी रहेगा. जमुई जिला के सभी 10 प्रखंडो में विधान परिषद चुनाव से जुड़े तमाम कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जमुई जिला में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 10 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है, जहां 2361 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और मनपसंद जनप्रतिनिधि चुनेंगे.

MLC चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से तय तिथि को नामित मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र के इस महापर्व में उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लें, और इसकी जड़ों को अधिक से अधिक मजबूत बनाएं. स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी वातावरण में विधान परिषद के चुनाव को संपन्न कराए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें- MLC चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, गड़बड़ी करने वालों पर रहेगी पैनी नजर: लखीसराय DM

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.