जमुई: सोनो थाना क्षेत्र से भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 14 अप्रैल को चार अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देशानुसार वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त एक अपराधी किशोरी यादव को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- पटना के IGIMS में ब्लैक फंगस के मरीजों का किया जाएगा 'विशेष' इलाज
मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद
अरोपी के पास से मोबाइल, मोटरसाइकिल, काले रंग का बैग और एक रजिस्टर बरामद किया गया है. लूटकांड में संलिप्त अभियुक्त विजय यादव, कामेश्वर यादव और एक अन्य अब भी फरार है.
सदस्यों को किया गया पुरस्कृत
अनुसंधान और छापामारी में पुअनि थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, पुअनि जीतेन्द्र देव दीपक, तकनीकी शाखा जमुई के पुलिस कर्मी और सशस्त्र बल सोनो थाना शामिल है. जमुई एसपी ने कहा कि अच्छे कार्य के लिए छापेमारी दल के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा.