जमुईः जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना पर मिली जानकारी के तरह पुलिस ने एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी खराब जब्त किया है. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. चालक मौका पाते ही फरार हो गया.
चकाई थाना का मामला
दरअसल, चकाई थाना के अध्यक्ष राजीव तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड सीमा से बिहार में शराब की खेप प्रवेश करने वाली है. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी गश्ती दल को दी. गश्ती दल सरोन गांव के पास बिहार-झारखंड सीमा पर नजर बनाए रखा. तभी एक पिकअप वैन बिहार की सीमा में प्रवेश किया.
पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. उस बीच मौका पाते ही चालक फरार हो गया. पुलिस शराब सहित गाड़ी को थाने ले आई.
65 पेटी शराब जब्त
थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि 65 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई है. जिसकी कीमत करीब 6.50 लाख रुपए है. चालक भागने में कामयाब रहा, लेकिन पुलिस गाड़ी के मालीक का पता लगाने में जुट गई है. इस तरह जल्द ही तस्कर भी पुलिस की गिरफ्त होगा.