ETV Bharat / state

जमुई: पुलिस ने 5 भट्टियों को ध्वस्त कर 50 लीटर शराब किया बरामद - जमुई समाचार

जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पांच शराब की भट्ठियों को नष्ट किया है. इसके साथ ही 50 लीटर शराब भी बरामद किया है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

police recovered 50 liter liquor by demolishing five liquor furnaces
शराब की भट्ठियों को किया गया नष्ट
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:45 AM IST

जमुई: जिले में पूर्ण रूप से शराब पर प्रतिबंध लगाने को लेकर पुलिस जांंच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस शराब माफियों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. इस अभियान को लेकर पुलिस गुप्त सूचना मिली कि दिघरा गांव के नदी किनारे जंगल मे शराब निर्माण का चल रहा है. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी करते हुए पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है.

पुलिस बल की टीम ने चलाई छापेमारी अभियान
इस मामले की पर थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार, एसआई त्रिपुरारी प्रसाद, शंकर दयाल राव सहित पुलिस बल की टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पाया कि पांच भट्ठियों पर शराब का निर्माण किया जा रहा था. हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक पर शराब माफिया उस स्थान से भागने में सफल हो गए.

police recovered 50 liter liquor by demolishing five liquor furnaces
शराब की भट्ठियों को किया गया नष्ट

50 लीटर शराब बरामद
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब मे संलिप्त धंधेबाज के माध्यम से तेजी से बिक्री करने का कारोबार किया जा रहा था. इस छापेमारी अभियान के दौरान 50 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है. इसके अलावा भारी मात्रा मे जावा महुआ भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही साथ प्लास्टिक का गैलन, डिब्बा सहित शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है.

जमुई: जिले में पूर्ण रूप से शराब पर प्रतिबंध लगाने को लेकर पुलिस जांंच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस शराब माफियों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. इस अभियान को लेकर पुलिस गुप्त सूचना मिली कि दिघरा गांव के नदी किनारे जंगल मे शराब निर्माण का चल रहा है. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी करते हुए पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है.

पुलिस बल की टीम ने चलाई छापेमारी अभियान
इस मामले की पर थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार, एसआई त्रिपुरारी प्रसाद, शंकर दयाल राव सहित पुलिस बल की टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पाया कि पांच भट्ठियों पर शराब का निर्माण किया जा रहा था. हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक पर शराब माफिया उस स्थान से भागने में सफल हो गए.

police recovered 50 liter liquor by demolishing five liquor furnaces
शराब की भट्ठियों को किया गया नष्ट

50 लीटर शराब बरामद
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब मे संलिप्त धंधेबाज के माध्यम से तेजी से बिक्री करने का कारोबार किया जा रहा था. इस छापेमारी अभियान के दौरान 50 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है. इसके अलावा भारी मात्रा मे जावा महुआ भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही साथ प्लास्टिक का गैलन, डिब्बा सहित शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.