ETV Bharat / state

दरखा मुखिया हत्याकांड: आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, आत्मसमर्पण नहीं करने पर होगी कुर्की

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 4:57 PM IST

जमुई के दरखा मुखिया हत्याकांड के आरोपियों के घर ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया (Police Paste Notice on House of Murder Accused) और उन्हें जल्द आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है. ऐसा नहीं करने पर कुर्की की चेतावनी दी है.

Darkha Mukhiya murder case
आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार

जमुई: जिले के दरखा पंचायत के मुखिया प्रकाश महतो हत्याकांड (Mukhiya Prakash Mahto Murder Case) के 13 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी. इस मामले में मृतक के पुत्र ने अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों के घर इश्तेहार चिपका दिया और कहा कि समय से हाजिर नहीं हुए तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव परिणाम के बाद सूबे में 'खूनी खेल', बिहार के 4 नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या से खौफ

इस मामले में सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मुखिया हत्याकांड में एसपी के निर्देश के बाद सभी आरोपियों के घरों पर ढोल नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाया गया है. सभी आरोपियों को जल्द आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया है. आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

बता दें कि अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत से प्रकाश महतो मुखिया पद पर निर्वाचित हुए थे. 3 दिसंबर को बाइक से वह किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. वे बालडा मोड़ के एक होटल के पास खड़े हुए थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.

अपराधियों ने मुखिया को तीन-चार गोलियां मारी जो कि उनके सीने, कमर, पेट और जांघ में लगी. गोली लगने के कारण प्रकाश महतो लहुलूहान होकर गिर पड़े. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें नवादा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें- पटना में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्‍या, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: जिले के दरखा पंचायत के मुखिया प्रकाश महतो हत्याकांड (Mukhiya Prakash Mahto Murder Case) के 13 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी. इस मामले में मृतक के पुत्र ने अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों के घर इश्तेहार चिपका दिया और कहा कि समय से हाजिर नहीं हुए तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव परिणाम के बाद सूबे में 'खूनी खेल', बिहार के 4 नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या से खौफ

इस मामले में सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मुखिया हत्याकांड में एसपी के निर्देश के बाद सभी आरोपियों के घरों पर ढोल नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाया गया है. सभी आरोपियों को जल्द आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया है. आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

बता दें कि अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत से प्रकाश महतो मुखिया पद पर निर्वाचित हुए थे. 3 दिसंबर को बाइक से वह किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. वे बालडा मोड़ के एक होटल के पास खड़े हुए थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.

अपराधियों ने मुखिया को तीन-चार गोलियां मारी जो कि उनके सीने, कमर, पेट और जांघ में लगी. गोली लगने के कारण प्रकाश महतो लहुलूहान होकर गिर पड़े. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें नवादा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें- पटना में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्‍या, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.