ETV Bharat / state

Jmaui Crime : जमुई में मिक्सर प्लांट के मालिक पर बम से हमला, 5 लाख रुपए की मांगी रंगदारी - प्लांट के मालिक एमएस राजेश कुमार सिंह

जमुई में प्लांट के मालिक से रंगदारी के लिए बम से हमला किया गया. अटैक करके अपराधियों ने उनपर दवाब बनाया. इस हमले में प्लांट के मालिक बाल बाल बच गए. उन्होंने बताया कि उनसे हाल में ही 1 लाख रुपए की लूट भी की गई थी.

Plant owner bombed in Jamui and demanded 5 lakh extortion
Plant owner bombed in Jamui and demanded 5 lakh extortion
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 9:05 PM IST

जमुई : बिहार के जमुई में अपराधी बेखौफ हैं. रंगदारी के लिए बदमाशों ने दिनदहाड़े प्लांट पर बम से हमला कर दिया. दो बम धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा. मामला झाझा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव स्थित मिक्सिंग प्लांट का है. जहां अपराधियों ने बमबारी कर पांच लाख रुपए की डिमांड की. प्लांट के मालिक एमएस राजेश कुमार सिंह को टारगेट करके बम फेंका गया था. हालांकि इस घटना में वो बाल-बाल बच गए.

ये भी पढ़ें- Manipur violence पर बोले मांझी- 'बिहार में भी महिला को नंगा घुमाने की घटना हो चुकी है, उस वक्त क्या हुआ था'

जमुई में प्लांट ऑनर पर बम से हमला : जानकारी के अनुसार इस घटना के पहले अपराधियों ने शेर गांव के पास प्लांट ऑनर राजेश सिंह से एक लाख रुपया लूट लिया था. जिसमें एक अपराधी का नाम देते हुए दो पर मामला दर्ज कराया गया था, मिली जानकारी के अनुसार उसी कांड को लेकर दो बाइक पर सवार पांच अपराधी प्लांट पर पहुंच घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बम धमाके की आवाज सुनकर जब लोग जुटने लगे तो हमला करने वाले भागने लगे. साथ ही भागते-भागते रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपए की डिमांड की गई.

''गुरुवार को मैं अपने प्लांट पर लेबर को मजदूरी देकर अपनी कार से वापस अपने घर हेलाजोत जा रहा था. रास्ते में शेर गांव निवासी देबू शर्मा एवं अन्य एक अज्ञात ने सड़क पर बाइक खड़ा कर रास्तों को जाम कर दिया. मेरी गाड़ी में रखे एक लाख रुपये छीन लिया. इस संबंध में देबू शर्मा एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद गुरुवार की रात्रि में केशोपुर के पास प्लांट पर था. तभी दो बाइक पर चार लोग हथियार से लैस होकर मेरे प्लांट पर आये और देबू शर्मा ने गाली गलौज करते हुये मुकदमा को वापस लेने की धमकी दिया. नहीं तो जान मार देगे की धमकी दी. उसके बाद देबू शर्मा ने मेरे उपर बम चला दिया. जिसमें मैं बाल बाल बच गया.''- राजेश सिंह, प्लांट संचालक

जमुई : बिहार के जमुई में अपराधी बेखौफ हैं. रंगदारी के लिए बदमाशों ने दिनदहाड़े प्लांट पर बम से हमला कर दिया. दो बम धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा. मामला झाझा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव स्थित मिक्सिंग प्लांट का है. जहां अपराधियों ने बमबारी कर पांच लाख रुपए की डिमांड की. प्लांट के मालिक एमएस राजेश कुमार सिंह को टारगेट करके बम फेंका गया था. हालांकि इस घटना में वो बाल-बाल बच गए.

ये भी पढ़ें- Manipur violence पर बोले मांझी- 'बिहार में भी महिला को नंगा घुमाने की घटना हो चुकी है, उस वक्त क्या हुआ था'

जमुई में प्लांट ऑनर पर बम से हमला : जानकारी के अनुसार इस घटना के पहले अपराधियों ने शेर गांव के पास प्लांट ऑनर राजेश सिंह से एक लाख रुपया लूट लिया था. जिसमें एक अपराधी का नाम देते हुए दो पर मामला दर्ज कराया गया था, मिली जानकारी के अनुसार उसी कांड को लेकर दो बाइक पर सवार पांच अपराधी प्लांट पर पहुंच घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बम धमाके की आवाज सुनकर जब लोग जुटने लगे तो हमला करने वाले भागने लगे. साथ ही भागते-भागते रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपए की डिमांड की गई.

''गुरुवार को मैं अपने प्लांट पर लेबर को मजदूरी देकर अपनी कार से वापस अपने घर हेलाजोत जा रहा था. रास्ते में शेर गांव निवासी देबू शर्मा एवं अन्य एक अज्ञात ने सड़क पर बाइक खड़ा कर रास्तों को जाम कर दिया. मेरी गाड़ी में रखे एक लाख रुपये छीन लिया. इस संबंध में देबू शर्मा एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद गुरुवार की रात्रि में केशोपुर के पास प्लांट पर था. तभी दो बाइक पर चार लोग हथियार से लैस होकर मेरे प्लांट पर आये और देबू शर्मा ने गाली गलौज करते हुये मुकदमा को वापस लेने की धमकी दिया. नहीं तो जान मार देगे की धमकी दी. उसके बाद देबू शर्मा ने मेरे उपर बम चला दिया. जिसमें मैं बाल बाल बच गया.''- राजेश सिंह, प्लांट संचालक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.