जमुई: रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने एक पिकअप वाहन में लदे 30 बोरा अरवा चावल को जब्त किया है. बताया जाता है कि चावल को काला बाजारी करने के लिए देवघर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को भनक लग गई और बशहरा मोड़ के पास वाहन को पकड़ लिया गया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार विक्रेता दयाल साह गुप्त तरीके से बिहार का अरवा चावल झारखण्ड राज्य के देवघर ले जाकर बेचना चाह रहा था. लेकिन ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जांच में जुटी पुलिस
विभाग के एमओ दीपक कुमार ने बताया कि यह राशन का चावल है. लेकिन विक्रेता का कहना है कि ग्रामीणों ने अरवा चावल उसे दिया था और उसने बदले में उसे दूसरा चावल दिया. सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है. लेकिन कालाबाजारी करने के जुर्म में थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.