ETV Bharat / state

जमुई: डॉक्टरों की लापरवाही से नाराज परिजनों ने किया हंगामा, CS ने कार्रवाई का दिया भरोसा - दोषियों पर होगी कार्रवाई-सिविल सर्जन

शुक्रवार को लखीसराय से एक गर्भवती महिला को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. परिजनों का आरोप है कि रातभर दर्द से महिला तड़पती रही, उसके बाद भी शनिवार की सुबह तक डॉक्टर ने उसका इलाज नहीं किया.

डॉक्टरों की लापरवाही से नाराज परिजनों ने किया हंगामा
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 6:30 PM IST

जमुई: जिले के सदर अस्पताल में एक गर्भवती महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि अल्ट्रासाउंड, जांच और दवाई के लिए बाहर जाना पड़ता है. एक महिला डॉक्टर के सहारे 100 बेड का सरकारी अस्पताल चलाया जा रहा है. डॉक्टर रहने की कमी की वजह से इलाज में देरी होती है, ऊपर से डॉक्टर अपनी मर्जी के मुताबिक इलाज करते हैं. जिसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानी होती है.

JAMUI
हंगामा करते परिजन

'डॉक्टर ने इलाज से किया इंकार'
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को लखीसराय से गर्भवती महिला को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. उन्होंने बताया कि रातभर दर्द से महिला तड़पती रही, बावजूद इसके शनिवार की सुबह तक डॉक्टर ने उसका इलाज नहीं किया. जिसके बाद हालत गंभीर होने पर महिला के परिजनों ने निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि जब डॉक्टर के पास जाकर बोला गया कि गर्भवती महिला दर्द से तड़प रही है, एक बार जांच कर लीजिए. तो इतना सुनते ही डॉक्टर आगबबूला होकर चिल्लाने लगी. उन्होंने कहा कि जाओ यहां से यहां तुम्हारा इलाज नहीं होगा.

डॉक्टरों की लापरवाही से नाराज परिजनों ने किया हंगामा

दोषियों पर होगी कार्रवाई- सिविल सर्जन
पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें इस बात की सूचना नहीं मिली थी. दरअसल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जमुई आ रहे हैं, इस कारण व्यस्तता चल रही है. लेकिन हम इस मामले की जांच करेंगे. जिसने भी लापरवाही की है उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. सर्जन ने कहा कि कर्मियों की घोर कमी है, इस वजह से इलाज करने में परेशानी हो रही है.

जमुई: जिले के सदर अस्पताल में एक गर्भवती महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि अल्ट्रासाउंड, जांच और दवाई के लिए बाहर जाना पड़ता है. एक महिला डॉक्टर के सहारे 100 बेड का सरकारी अस्पताल चलाया जा रहा है. डॉक्टर रहने की कमी की वजह से इलाज में देरी होती है, ऊपर से डॉक्टर अपनी मर्जी के मुताबिक इलाज करते हैं. जिसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानी होती है.

JAMUI
हंगामा करते परिजन

'डॉक्टर ने इलाज से किया इंकार'
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को लखीसराय से गर्भवती महिला को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. उन्होंने बताया कि रातभर दर्द से महिला तड़पती रही, बावजूद इसके शनिवार की सुबह तक डॉक्टर ने उसका इलाज नहीं किया. जिसके बाद हालत गंभीर होने पर महिला के परिजनों ने निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि जब डॉक्टर के पास जाकर बोला गया कि गर्भवती महिला दर्द से तड़प रही है, एक बार जांच कर लीजिए. तो इतना सुनते ही डॉक्टर आगबबूला होकर चिल्लाने लगी. उन्होंने कहा कि जाओ यहां से यहां तुम्हारा इलाज नहीं होगा.

डॉक्टरों की लापरवाही से नाराज परिजनों ने किया हंगामा

दोषियों पर होगी कार्रवाई- सिविल सर्जन
पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें इस बात की सूचना नहीं मिली थी. दरअसल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जमुई आ रहे हैं, इस कारण व्यस्तता चल रही है. लेकिन हम इस मामले की जांच करेंगे. जिसने भी लापरवाही की है उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. सर्जन ने कहा कि कर्मियों की घोर कमी है, इस वजह से इलाज करने में परेशानी हो रही है.

Intro:जमुई " सदर अस्पताल में प्रसूता के परिजन ने जमकर हंगामा किया " अल्ट्रासाउंड , जांच और दवाई के लिए बाहर जाना पड़ता है एक महिला डॉ0 के सहारे है 100 बेड का सरकारी अस्पताल डॉ0 मैडम की चलती है मनमानी जिसका मर्जी इलाज किया और जिसके लिए मर्जी नहीं हुआ उसका इलाज नहीं किया

कल ही लखीसराय की प्रसव पीडि़त महिला को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया था परिजनों ने रातभर दर्द से तड़पती रही प्रसूता आज सुबह तक डॉ0 ने इलाज नहीं किया जब प्रसूता का काफी खून पानी निकलने लगा हालत गंभीर हो गई " जच्चा और बच्चा " के जान पर खतरा आ गया तो प्राइवेट वाहन से परिजनों ने ले जाकर प्रसूता को नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया


Body:जमुई " सदर अस्पताल में प्रसूता महिला के परिजन ने जमकर हंगामा किया डॉ0 के लापरवाही और मनमानी अड़ियल रवैये से 'जच्चा और बच्चा ' के जान पर खतरा आ गया तो गंभीर अवस्था में परिजनों ने महिला को प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया "

जमुई लखीसराय के अनिल कुमार गुप्ता ने अपनी भभहु ( भाई की पत्नी ) को प्रसव पीड़ा होने पर जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया

अनिल कुमार का कहना है की --- कल दिन शुक्रवार को ही भर्ती करवाये पर्ची तो कटा डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड और जांच लिखा और बताया गया अस्पताल में नहीं हो पाऐगा बाहर से करवाकर लाइऐ अस्पताल से बाहर जाकर 1000 रूपया खर्च कर अल्ट्रासाउंड और जांच करवाकर लाया

डॉक्टर साहब को रिपोर्ट दिखाकर रिक्वेस्ट किए की मैडम मरीज का भी जांच कर देख लीजिए फिर जैसा उचित लगेगा नार्मल या ऑपरेशन के द्वारा प्रसव करवा दीजिएगा तबतक धर से हमारे परिवार के लोग भी आ जाऐंगे डॉ0 मैडम अपने कमरे में चली गई

जब मेरा परिवार के लोग आ गए तो डॉ0 मैडम के पास जाकर हमलोगों ने कहा मैडम प्रसूता दर्द से तड़प रही है एकबार जांच कर लीजिए फिर जो उचित हो इलाज कर दीजिए इतना कहते ही डॉ0 मैडम आगबबूला होकर मुझे सुनाने लगी और कह दिया जाओ अब तुम्हारा काम यहां नहीं होगा हमने और परिवार वालों ने काफी आरजू मिन्नत की हाथ जोड़े पैर पकड़ा लेकिन डॉ0 मैडम टस से मस नहीं हुई कहने लगी " मंत्री , या जिससे भी शिकायत करना है करो मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा "

इस बीच प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी काफी खून पानी निकलने लगा " जच्चा और बच्चा " के जान पर खतरा देख आनन फानन में आज प्राइवेट वाहन से प्राइवेट क्लिनिक में प्रसूता को पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है रातभर प्रसूता दर्द से तड़पती रही आज सुबह परिजन ले गए नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया

पूरे मामले पर जब etv bharat ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से जानकारी लेनी चाही तो उनहोनें बताया आपके सूचना पर जानकारी मिली है अभी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जमुई आ रहे है इस कारण व्यस्तता है हम पता करेंगे जहां भी जिनके द्वारा लापरवाही हुई है उनपर कारवाई होगी

आगे सिविल सर्जन ने बताया आपसे हमसे और खुद मंत्री जी से कुछ नहीं छुपा है एक महिला डॉ0 के सहारे ये 100 बेड का सरकारी अस्पताल चल रहा है डॉ0 और कर्मी की धोर कमी है इस संबंध में हमने उपर भी जानकारी दी है


वाइट --------- सिविल सर्जन

वाइट ------- प्रसूता के परिजन


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " सदर अस्पताल में प्रसूता के परिजन ने जमकर हंगामा किया " अल्ट्रासाउंड , जांच और दवाई के लिए बाहर जाना पड़ता है एक महिला डॉ0 के सहारे है 100 बेड का सरकारी अस्पताल डॉ0 मैडम की चलती है मनमानी जिसका मर्जी इलाज किया और जिसके लिए मर्जी नहीं हुआ उसका इलाज नहीं किया

कल ही लखीसराय की प्रसव पीडि़त महिला को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया था परिजनों ने रातभर दर्द से तड़पती रही प्रसूता आज सुबह तक डॉ0 ने इलाज नहीं किया जब प्रसूता का काफी खून पानी निकलने लगा हालत गंभीर हो गई " जच्चा और बच्चा " के जान पर खतरा आ गया तो प्राइवेट वाहन से परिजनों ने ले जाकर प्रसूता को नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.