ETV Bharat / state

हर्षोल्लास के साथ लोगों ने मनाया होलिका दहन, कहा- इस बार अगजा माई कोरोना को साथ ले जाएगी - जमुई

जमुई के महिसौड़ी चौक, थाना चौक, खैरा मोड़, महाराजगंज और कल्याणपुर के साथ-साथ जिले भर में होलिका दहन मनाया गया. होलिका दहन और शब-ए-बारात शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए इसके लिए पुलिस अलर्ट रही. जिला प्रशासन ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम किया था.

Holika dahan
होलिका दहन
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 4:05 AM IST

जमुई: जिले में रविवार को हर्षोल्लास के साथ होलिका दहन मनाया गया. इस दौरान लोगों में कोरोना का खौफ भी दिखा. होलिका दहन करने आए लोगों ने कहा कि बहुत हुआ इस बार अगजा माई कोरोना महामारी को भी अपने साथ ले जाएगी.

यह भी पढ़ें- होलिका दहन और शब-ए-बारात में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

जमुई शहर के महिसौड़ी चौक, थाना चौक, खैरा मोड़, महाराजगंज और कल्याणपुर के साथ-साथ जिले भर में होलिका दहन मनाया गया. इसको लेकर शाम से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी ताकि तय मुहूर्त पर पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू हो पाऐ. युवकों ने चौक-चौराहे पर लकड़ी, गोइठा आदि जमाकर सम्मत बनाया था.

Holika Dahan
जमुई में होलिका दहन.

अलर्ट रही पुलिस
होलिका दहन और शब-ए-बारात शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए इसके लिए पुलिस अलर्ट रही. जिला प्रशासन ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम किया था. एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष के साथ पुलिसकर्मी लगातार गश्त पर थे. अग्निशमन वाहन को भी तैयार रखा गया था ताकि किसी अनहोनी से तुरंत निपटा जा सके.

Holika Dahan
होलिका दहन से पहले पूजा करते लोग.

यह भी पढ़ें- पटना में महिलाओं ने मास्क पहनकर जलाई होलिका, रंग गुलाल लगाकर दी होली की बधाईयां

जमुई: जिले में रविवार को हर्षोल्लास के साथ होलिका दहन मनाया गया. इस दौरान लोगों में कोरोना का खौफ भी दिखा. होलिका दहन करने आए लोगों ने कहा कि बहुत हुआ इस बार अगजा माई कोरोना महामारी को भी अपने साथ ले जाएगी.

यह भी पढ़ें- होलिका दहन और शब-ए-बारात में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

जमुई शहर के महिसौड़ी चौक, थाना चौक, खैरा मोड़, महाराजगंज और कल्याणपुर के साथ-साथ जिले भर में होलिका दहन मनाया गया. इसको लेकर शाम से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी ताकि तय मुहूर्त पर पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू हो पाऐ. युवकों ने चौक-चौराहे पर लकड़ी, गोइठा आदि जमाकर सम्मत बनाया था.

Holika Dahan
जमुई में होलिका दहन.

अलर्ट रही पुलिस
होलिका दहन और शब-ए-बारात शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए इसके लिए पुलिस अलर्ट रही. जिला प्रशासन ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम किया था. एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष के साथ पुलिसकर्मी लगातार गश्त पर थे. अग्निशमन वाहन को भी तैयार रखा गया था ताकि किसी अनहोनी से तुरंत निपटा जा सके.

Holika Dahan
होलिका दहन से पहले पूजा करते लोग.

यह भी पढ़ें- पटना में महिलाओं ने मास्क पहनकर जलाई होलिका, रंग गुलाल लगाकर दी होली की बधाईयां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.