जमुईः प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विभाग के किसान भवन कार्यालय के समीप अनाज व बीज लेने पहुंचे लोगों पर कोरोना का भय नहीं दिखा. सभी लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की कर लाइन में लगे रहे. भीड़ का आलम यह था कि करीब 1000 से अधिक लोग बीज लेने पहुंचे थे, जो एक दूसरे से सट कर खड़े थे. स्थिति को बिगड़ते देख कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने चकाई पुलिस से सहयोग मांगा.
लोगों ने पुलिस की एक ना मानी
कृषि विभाग के पदाधिकारियों के बुलाए जाने पर चकाई थाना के अवर निरीक्षक विश्व मोहन झा पहुंचे. वे लगातार लोगों को शारीरिक दूरी का पाठ पढ़ाते रहे. लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो पाए. बता दें कि इन दिनों मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गेहूं, मसूर, चना आदि का बीज वितरित किया जा रहा है.
लोगों को भी होना होगा जागरूक
लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी बनाकर रखने के लिए कहा जाता है. उसके बावजूद भी कुछ लोग बातों को नहीं मानते हैं. लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है. लेकिन अब लोगों को खुद भी जागरूक होना होगा. वितरण के दौरान भी लोगों को मास्क पहनने की जानकारी दी गई लेकिन गिनती के कुछ लोगों ने ही मास्क पहना था. -अशोक कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चकाई