ETV Bharat / state

छठ पर्वः भगवान भास्कर महोत्सव में पेंटिंग के जरिए दिखा पटना बाढ़ त्रासदी का नजारा

कला संस्कृति और युवा विभाग बिहार सरकार की ओर से छठ महापर्व के मौके पर भगवान भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राजधानी में बीते दिनों में आये बाढ़ के त्रासदी को पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया.

Jamui
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 3:24 AM IST

जमुई: कला संस्कृति और युवा विभाग बिहार सरकार की ओर से छठ महापर्व के मौके पर भगवान भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव का उद्घाटन एसडीओ लखिन्द्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस कार्यक्रम में राजधानी में बीते दिनों में आये बाढ़ की त्रासदी को पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया. वहीं, जिले में छठ व्रती ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.

सरकार को मैसेज देने की कोशिश
पूजा समिति के आयोजक ने बताया कि पटना में बाढ़ में फंसे लोगों की परेशानी को पेंटिंग के माध्यम से दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण लाखों की क्षति हुई. जिसके कारण प्रदेश की विकास की गति पर असर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि बाढ़ त्रासदी से सभी परेशान हैरान थे. पेंटिंग के जरिए सरकार को एक मैसेज देने की कोशिश की गई है. इसका मुख्य उदेश्य सरकार को जनता की समस्याओं से अवगत कराना है.

भगवान भास्कर महोत्सव का आयोजन

भक्तिमय हुआ माहौल
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं, पूरा महौल भक्तिमय हो गया और दर्शक इस भक्तिमय कार्यक्रम का जमकर आंनद लेते रहे. बता दें कि पंडाल में पटना में बीते दिनों में आये बाढ़ के त्रासदी की पेंटिंग भी दर्शकों श्रद्धालुओं के कौतूहल का विषय बना रहा. लोग इस पेंटिंग के प्रति आकर्षित हुए. पूरे कार्यक्रम में यह पेंटिंग चर्चा का विषय बना रहा.

Jamui
बाढ़ के त्रासदी को पेंटिंग के माध्य से दिखाया गया

36 घंटे का होता है निर्जल व्रत

बता दें कि चार दिवसीय छठ महापर्व नहाय खाय से शुरू होता और उस दिन श्रद्धालु नदियों और तलाबों में स्नान करने के बाद अरवा भोजन ग्रहण करते है. इस महापर्व के दूसरे दिन श्रद्धालु दिन भर बिना जलग्रहण किये उपवास रखने के बाद सूर्यास्त होने पर खरना पूजा करते हैं. उसके बाद खरना में दूध और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण करते हैं. इसके बाद से उनका 36 घंटे का निर्जल व्रत शुरू होता है. जिसका समापन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होता है.

जमुई: कला संस्कृति और युवा विभाग बिहार सरकार की ओर से छठ महापर्व के मौके पर भगवान भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव का उद्घाटन एसडीओ लखिन्द्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस कार्यक्रम में राजधानी में बीते दिनों में आये बाढ़ की त्रासदी को पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया. वहीं, जिले में छठ व्रती ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.

सरकार को मैसेज देने की कोशिश
पूजा समिति के आयोजक ने बताया कि पटना में बाढ़ में फंसे लोगों की परेशानी को पेंटिंग के माध्यम से दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण लाखों की क्षति हुई. जिसके कारण प्रदेश की विकास की गति पर असर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि बाढ़ त्रासदी से सभी परेशान हैरान थे. पेंटिंग के जरिए सरकार को एक मैसेज देने की कोशिश की गई है. इसका मुख्य उदेश्य सरकार को जनता की समस्याओं से अवगत कराना है.

भगवान भास्कर महोत्सव का आयोजन

भक्तिमय हुआ माहौल
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं, पूरा महौल भक्तिमय हो गया और दर्शक इस भक्तिमय कार्यक्रम का जमकर आंनद लेते रहे. बता दें कि पंडाल में पटना में बीते दिनों में आये बाढ़ के त्रासदी की पेंटिंग भी दर्शकों श्रद्धालुओं के कौतूहल का विषय बना रहा. लोग इस पेंटिंग के प्रति आकर्षित हुए. पूरे कार्यक्रम में यह पेंटिंग चर्चा का विषय बना रहा.

Jamui
बाढ़ के त्रासदी को पेंटिंग के माध्य से दिखाया गया

36 घंटे का होता है निर्जल व्रत

बता दें कि चार दिवसीय छठ महापर्व नहाय खाय से शुरू होता और उस दिन श्रद्धालु नदियों और तलाबों में स्नान करने के बाद अरवा भोजन ग्रहण करते है. इस महापर्व के दूसरे दिन श्रद्धालु दिन भर बिना जलग्रहण किये उपवास रखने के बाद सूर्यास्त होने पर खरना पूजा करते हैं. उसके बाद खरना में दूध और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण करते हैं. इसके बाद से उनका 36 घंटे का निर्जल व्रत शुरू होता है. जिसका समापन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होता है.

Intro:जमुई " भगवान भाष्कर के पंड़ाल में ' पटना में बाढ़ की पेंटिंग " बनाई गई साथ ही पहली बार ' कला संस्कृति एवं युवा विभाग ' बिहार सरकार के सौजन्य से छठ पर्व के शुभ अवसर पर भगवान भाष्कर महोत्सव 2019 का भी आयोजन किया गया खैरमा के पास स्थित पतनेश्वर पूल किउल नदी के छठ धाट पर

आमंत्रण पत्र के अनुसार जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को भगवान भाष्कर महोत्सव - 2019 का उदधाटन करना था लेकिन जिलाधिकारी के नहीं पहुंचने पर एसडीओ लखिन्द्र पासवान , एसडीपीओ रामपुकार सिंह अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से महोत्सव का उदधाटन किया

पूजा समिति के आयोजकों का कहना था इस बार पटना में बाढ़ और वहां फंसे लोगों की परेशानी और सामानों की क्षति देखकर लोग काफी दुखी हुए सुशासन की व्यवस्था से सभी नाराज थे पटना में बाढ़ की त्रासदी से सभी परेशान हैरान थे इन सब के मद्देनजर सरकार को एक मैसेज देने की कोशिश की गई है ' जागो सरकार जागो '


Body:जमुई " भगवान भाष्कर के पंड़ाल में ' पटना में बाढ़ की पेंटिंग " बनाई गई साथ ही पहली बार ' कला संस्कृति एवं युवा विभाग ' बिहार सरकार के सौजन्य से छठ पर्व के शुभ अवसर पर भगवान भाष्कर महोत्सव 2019 का भी आयोजन किया गया खैरमा के पास स्थित पतनेश्वर पूल किउल नदी के छठ धाट पर

आमंत्रण पत्र के अनुसार जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को भगवान भाष्कर महोत्सव - 2019 का उदधाटन करना था लेकिन जिलाधिकारी के नहीं पहुंचने पर एसडीओ लखिन्द्र पासवान , एसडीपीओ रामपुकार सिंह अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से महोत्सव का उदधाटन किया

पूजा समिति के आयोजकों का कहना था इस बार पटना में बाढ़ और वहां फंसे लोगों की परेशानी और सामानों की क्षति देखकर लोग काफी दुखी हुए सुशासन की व्यवस्था से सभी नाराज थे पटना में बाढ़ की त्रासदी से सभी परेशान हैरान थे इन सब के मद्देनजर सरकार को एक मैसेज देने की कोशिश की गई है ' जागो सरकार जागो '

आज महा पर्व छठ व्रत के तीसरे दिन जमुई मलयपूर मुख्य मार्ग पर खैरमा के पास स्थित पतनेश्वर पूल के निकट किउल नदी छठ धाट पर भगवान भाष्कर महोत्सव - 2019 का उद्घाटन किया गया पर्व के शुभ अवसर पर कार्यक्रम के उदधाटन के बाद ' जय माता दी ' म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों के माता के भजन आरती के साथ कई भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ' आरती और भजन पर दर्शक खूब झुमें

दुसरी तरफ भगवान भाष्कर के पंडाल में ' पटना में बाढ़ की पेंटिंग ' भी दर्शकों श्रद्धालुओं के कौतूहल का विषय बना रहा

आज डुबते सूर्य को अर्घ्य दिया जा चुका है कल अहले सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिन तक चलने वाले छठ महा पर्व की पूर्णाहुति होगी पारन होगा

वाइट ------ छठ पूजा समिति के सदस्य

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " भगवान भाष्कर के पंड़ाल में ' पटना में बाढ़ की पेंटिंग " बनाई गई साथ ही पहली बार ' कला संस्कृति एवं युवा विभाग ' बिहार सरकार के सौजन्य से छठ पर्व के शुभ अवसर पर भगवान भाष्कर महोत्सव 2019 का भी आयोजन किया गया खैरमा के पास स्थित पतनेश्वर पूल किउल नदी के छठ धाट पर

आमंत्रण पत्र के अनुसार जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को भगवान भाष्कर महोत्सव - 2019 का उदधाटन करना था लेकिन जिलाधिकारी के नहीं पहुंचने पर एसडीओ लखिन्द्र पासवान , एसडीपीओ रामपुकार सिंह अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से महोत्सव का उदधाटन किया

पूजा समिति के आयोजकों का कहना था इस बार पटना में बाढ़ और वहां फंसे लोगों की परेशानी और सामानों की क्षति देखकर लोग काफी दुखी हुए सुशासन की व्यवस्था से सभी नाराज थे पटना में बाढ़ की त्रासदी से सभी परेशान हैरान थे इन सब के मद्देनजर सरकार को एक मैसेज देने की कोशिश की गई है ' जागो सरकार जागो '
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.