जमुई: देवघर सदर अस्पताल से इलाज के दौरान रहस्यमय तरीके से एक शख्स के गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं, इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. गायब शख्स की पहचान चकाई बाजार स्थित डाकघर रोड निवासी और फल विक्रेता संतोष कुमार साह के रुप में हुई है.
अस्पताल से हुआ लापता
फल विक्रेता की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि बीते मंगलवार को उनके पति की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. जिसके बाद पति को इलाज के लिए चकाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें देवघर सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था और तबीयत में काफी सुधार भी हुआ. इसी बीच बुधवार की दोपहर दो बजे के करीब अचानक फल विक्रेता अस्पताल से गायब हो गया. इसके बाद उनके परिजन काफी परेशान हैं.
थाने में दिया आवेदन
संतोष के पुत्र रितेश कुमार ने बताया कि बुधवार को दिन के दो बजे के करीब जब उनकी मां अस्पताल परिसर में बैठकर खाना खा रही थी. इसी दौरान बेड पर से उनके पिता अचानक लापता हो गए. इसके बाद उनकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन संतोष का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. जिससे घरवाले काफी परेशान हैं और लगातार उसकी खोजबीन में जुटे हुए हैं. संतोष की पत्नी ने देवघर नगर थाने में भी आवेदन देकर लापता पति के बरामदगी की गुहार लगाई है.