जमुई: स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के मौके पर आकर्षक परेड के प्रदर्शन के लिए स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर बुधवार को परेड का पूर्वाभ्यास शुरू हुआ. सार्जेंट मेजर मो. युनूस के नेतृत्व में सैप, जिला पुलिस बल, महिला जिला पुलिस बल और बिहार गृह रक्षा वाहिनी समेत कुल चार प्लाटून ने परेड पूर्वाभ्यास में जज्बे के साथ हिस्सा लिया.
बेहतरीन परेड का प्रदर्शन
इस दौरान सभी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौक पर बेहतरीन परेड के प्रदर्शन का संकल्प व्यक्त किया. वहीं मो. युनूस ने परेड पूर्वाभ्यास प्लाटून में शामिल जवानों को राष्ट्रीय सैल्यूट, कदमताल, समीक्षा क्रम, तेज चल, थम आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी और उनका क्षमतावर्धन किया.
आकर्षक कदमताल का नजारा
पुलिस के जवानों ने सार्जेंट मेजर मो. युनूस की ओर से दिये गए टिप्स को आत्मसात कर आकर्षक कदमताल का नजारा प्रस्तुत किया और खूब तालियां बटोरी. सीबीएसई मान्यता प्राप्त नामचीन निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने जहां निर्धारित समय पर राष्ट्रगान गाकर परेड पूर्वाभ्यास को गरिमा प्रदान किया.
बच्चों ने बजाया ड्रम
इसी विद्यालय के बच्चों ने ड्रम बजाकर कार्यक्रम को रोचक बनाया. सार्जेंट मेजर मो. युनूस ने स्कूल की बेटियों और बच्चों को भी जरूरी जानकारी दी और उनका भी हौसला अफजाई किया. परेड पूर्वाभ्यास में मुख्य कमांडर की भूमिका पुलिस अधिकारी जवाहर राय ने निभाई.
कई पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
द्वितीय कमांडर के रूप में राम भगवान रजक ने भी अपने जोशीले अंदाज का परिचय देकर खूब वाहवाही लूटी. पुलिस पदाधिकारी रजीव कुमार, श्यामदेव सिंह, आशा यादव, नीतीश कुमार, प्रभाकर कुमार, आशीष कुमार, गुन्नु कुमार, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के विद्वान शिक्षक अनिल कुमार सिंहा आदि ने परेड पूर्वाभ्यास को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
आयोजन समिति के सदस्य हुए शामिल
स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन समिति के सदस्य और कार्यक्रम के मुख्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने परेड पूर्वाभ्यास में मजबूत उपस्थिति दर्ज कर वांछित जरूरतों को पूरा करने में यथोचित सहयोग किया. भागीरथी प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया.
स्टेडियम में सफाई अभियान
नगर परिषद के निरीक्षक मो. सगीर अहमद स्टेडियम के मैदान में कर्मियों के सहयोग से सफाई अभियान चलाकर इसे स्वच्छ और सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं. परेड पूर्वाभ्यास को लेकर पुलिस जवानों और अन्य सम्बंधित जनों में उत्साह देखा जा रहा है.
सामाजिक दूरी का पालन
बता दें कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक इस बार एनसीसी, स्काउट एंड गाइड समेत कुछ नामित स्कूलों की टोलियों को परेड में शामिल होने से मना कर दिया गया है. परेड पूर्वाभ्यास में मास्क के साथ सामाजिक दूरी का भी यथासंभव पालन किया जा रहा है.