जमुई: 'तमिलनाडु में मजदूरों पर हमला की घटना यदि गलत होगी तो मैं राजनीति से संयास ले लूंगा'. ये बातें जन अधिकार मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav will leave politics) ने रविवार को जमुई जिले के धधौर में कहीं. जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव रविवार की शाम कथित रूप से तमिलनाडु हिंसा में मारे गए दो मजदूरों के परिजनों से मुलाकात करने जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत धधौर गांव पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ेंः Tamil Nadu Violence: किसी के साथ नहीं हो रही मारपीट, अफवाह से दहशत में हैं बिहारी मजदूर
मृतक के परिजनों को मदद का आश्वासनः जहां उन्होंने मृतक पवन यादव के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही पवन की पत्नी नेहा देवी को 25000 रुपये आर्थिक मदद स्वरूप दिया. पप्पू यादव ने उनके दो भाइयों को निजी कंपनी में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है. उसके बाद पप्पू यादव मृतक मोनू दास के घर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया.
नीतीश से आग्रहः इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि तमिलनाडु में मजदूरों पर हो रहा हमला यदि झूठा साबित होता है तो वह राजनीतिक छोड़ देंगे. उन्होंने नीतीश कुमार से आग्रह किया कि जिस जांच टीम को तमिलनाडु भेजी गई है, उन पर ज्यादा भरोसा ना करें. क्योंकि वह वहां की सरकार से मिलकर झूठी रिपोर्ट भेज देगी. साथ ही नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वह एक बार धधौर व सिकंदरा खुद पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलें.
इसे भी पढ़ेंः Tamil Nadu violence: शाहनवाज हुसैन बोले..'बिहार में रोजगार दीजिए, आलोचना और जांच से काम नहीं चलेगा'
केन्द्र सरकार पर हमला: पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि जब पश्चिम बंगाल में कोई घटना घटती होती है तो केंद्र सरकार तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाने को तैयार हो जाते हैं और बिहारियों पर जब जुल्म होता है तो आप एक बार भी नहीं आते हैं. उन्होंने मांग की कि तमिलनाडु में फंसे मजदूरों को लाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन भेजी जाए.
"तमिलनाडु में मजदूरों पर हो रहा हमला यदि झूठा साबित होता है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करना चाहता हूं कि जिस जांच टीम को तमिलनाडु भेजी गई है, उन पर ज्यादा भरोसा ना करें. क्योंकि वह वहां की सरकार से मिलकर झूठी रिपोर्ट भेज देगी. आप एक बार धधौर व सिकंदरा गांव आकर खुद देखें और मृतक के परिजनों से मिलें"- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाप