जमुईः जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने जमुई पहुंचे. जहां एक युवा ने उनसे कुछ सवाल पूछ लिए. जिस पर पप्पू यादव उस युवा पर बुरी तरह भड़क गए.
![युवाओं के साथ बैठे पप्पु यादव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-02-yuth-ne-pucha-sval-pappu-bhadak-gay-bh10008_06092020204046_0609f_02204_851.jpg)
दरअसल, जमुई के एक स्टूडेंट ने पप्पू यादव से पूछा कि आप कौन से गठबंधन में हैं, सवाल सुनते ही पप्पू यादव भड़क गए. स्टूडेंट को पास बुलाया और फिर जो हुआ वो सब कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
![जन अधिकार पार्टी का पोस्टर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-02-yuth-ne-pucha-sval-pappu-bhadak-gay-bh10008_06092020204046_0609f_02204_420.jpg)
स्टूडेंट का सवाल सुनते ही पप्पू यादव भड़क गए और सवाल करने वाले लड़के को स्टेज पर बुलाया. फिर जो कुछ हुआ वह सुनकर लड़का सहम गया. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सवाल करने वाले लड़के पर पूरी भड़ास निकाली.
'45 लाख लड़कों के लिए मैं अकेला सड़क पर रो रहा हूं और मोदी ने मन की बात करके 45 लाख यूथ को मार दिया. अगर आप स्टूडेंट हैं, तो जीने की तैयारी कीजिए. गरीबी से लड़िये मिटा दीजिए गरीबी को. पप्पू यादव के हिरो बनिये. पप्पू यादव को हीरो मत मानिये ये नेता करता है. नेता इंसानियत का दुश्मन मानवता के लिए कलंक है. आप उससे उम्मीद मत करिये'.
पप्पू यादव, संरक्षक जाप
जमुई से राजद विधायक विजय प्रकाश ने पप्पू यादव की इस हरकत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'बिहार में जो पार्टियां आज की तारीख में मेंढ़क की तरह टरटरा रही हैं, ऐसी अनेक पार्टियां है जो अपना वर्चस्व अपनी पहचान बनाना चाहती हैं. कल जमुई की धरती पर जमुई के बेटे को अपमानित करने का काम किया गया. सम्मान को ठेस पहुंचाने का प्रयास हुआ. जमुई की जनता ऐसे लोगों को तरजीह नहीं देती'.
विजय प्रकाश, विधायक