जमुई: जिले में ठंड के प्रकोप से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंड के साथ-साथ घने कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है. गांव से लेकर शहर तक की जिंदगी मानों इस ठंड में जम सी गई हो. लोग किसी तरह अलाव के सहारे जी रहे हैं. छोटे बच्चे और बुजूर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें...लखीसराय: कोहरे की वजह से दो वाहनों में टक्कर, बाल-बाल बचे लोग
ठंड की चपेट में आने से दो महिला की मौत
बीते दो सप्ताह से जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोग परेशान है. शुक्रवार को ठंड की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई है. बताया जाता है कि सदर प्रखंड क्षेत्र के अड़सार निवासी मोहम्मद इख्तियार की 65 वर्षीय पत्नी सहिमा खातून को अचानक ठंड लग गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें...महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने किया नमन
ठंड के प्रकोप से जनजीवन अस्त व्यस्त
जबकि दूसरी घटना बरहट प्रखंड क्षेत्र के मलयपुर की है. जहां सुनील सिंह की 50 वर्षीय पत्नी सरिता सिंह जो आंगनबाड़ी सेविका थी. जिनकी मौत ठंड की चपेट में आने से हो गई. जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि ठंड की चपेट में आने से दोनों महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.