ETV Bharat / state

अलीगंज प्रखंड में 13 पंचायतों में से 11 नए मुखिया पर लोगों ने जताया भरोसा

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 8:03 AM IST

जमुई जिले में पंचायत चुनाव का परिणाम चौकाने वाला है. जनता ने काम नहीं करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया है. पढ़ें पूरी खबर.

election result
election result

जमुईः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण परिणाम जारी हो चुका है. जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के कुल 13 पंचायतों में से सिर्फ दो निवर्तमान मुखिया फिर से जीत पाये हैं. जबकि 11 में नए मुखिया को जनता ने विकास की जिम्मेवारी सौंपी है.

इन्हें भी पढ़ें- कद पर मत जाइए जनाब... हौसला देखिए... धुरंदरों को धूल चटाएंगी ये महिला उम्मीदवार!

दूसरे चरण में संपन्न हुए चुनाव में कैथा और इस्लामनगर पंचायत में निवर्तमान मुखिया फिर से काबिज हुए हैं. कैथा पंचायत से निवर्तमान मुखिया देवनंदन यादव फिर से विजयी हुए हैं. उन्होंने 730 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद नौशाद को 107 मतों से पराजित किया. वहीं इस्लामनगर पंचायत से निवर्तमान मुखिया प्रत्याशी दिलीप रावत भी एक बार फिर से बाजी मारने में कामयाब रहे. दिलीप रावत ने 1819 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मकेश्वर राम को 286 मतों से पराजित कर विजयी हुए.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार कैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडे पर लगी मुहर, पटना में 31 मार्च तक ही चलेंगे डीजल ऑटो

आढा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी हिना कौसर ने 1887 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रिजवाना नाहिद को 435 मतों से हराया. कोल्हाना पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सत्यम कुमार ने 2046 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी मालती देवी को 528 मत से पराजित किया.

अबगिला चौरासा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी कोमल कुमारी ने 2041 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नजमा खातून को 632 मतों से पराजित किया. कोदरिया पंचायत से अशोक यादव की पत्नी गीता सम्राट ने 1447 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पारो देवी को 233 मतों से पराजित किया. दिननगर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जनार्दन यादव ने 1427 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओबैदुल्लाह खान को 576 मतों से पराजित किया.

सहोड़ा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रेखा देवी ने 1612 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पावो देवी को 220 मतों से पराजित कर मुखिया बनी. अलीगंज पंचायत से मुखिया प्रत्याशी गायत्री देवी ने 3317 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनैना देवी को 1802 मत से पराजित किया. कैयार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी ललन सिंह ने 1545 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज सिंह को 229 मतों से हराया.

दरखा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जयप्रकाश प्रसाद 1691 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद सालिक को 35 मत से पराजित कर जीत का परचम लहराया. मिर्जागंज पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मथुरा मांझी ने 2310 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनूप तांती को 1122 मतों से पराजित कर विजय हुए. पुरसंडा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी संजू देवी ने 1588 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी सावित्री देवी को 466 मतों से हराया.

जमुईः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण परिणाम जारी हो चुका है. जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के कुल 13 पंचायतों में से सिर्फ दो निवर्तमान मुखिया फिर से जीत पाये हैं. जबकि 11 में नए मुखिया को जनता ने विकास की जिम्मेवारी सौंपी है.

इन्हें भी पढ़ें- कद पर मत जाइए जनाब... हौसला देखिए... धुरंदरों को धूल चटाएंगी ये महिला उम्मीदवार!

दूसरे चरण में संपन्न हुए चुनाव में कैथा और इस्लामनगर पंचायत में निवर्तमान मुखिया फिर से काबिज हुए हैं. कैथा पंचायत से निवर्तमान मुखिया देवनंदन यादव फिर से विजयी हुए हैं. उन्होंने 730 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद नौशाद को 107 मतों से पराजित किया. वहीं इस्लामनगर पंचायत से निवर्तमान मुखिया प्रत्याशी दिलीप रावत भी एक बार फिर से बाजी मारने में कामयाब रहे. दिलीप रावत ने 1819 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मकेश्वर राम को 286 मतों से पराजित कर विजयी हुए.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार कैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडे पर लगी मुहर, पटना में 31 मार्च तक ही चलेंगे डीजल ऑटो

आढा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी हिना कौसर ने 1887 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रिजवाना नाहिद को 435 मतों से हराया. कोल्हाना पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सत्यम कुमार ने 2046 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी मालती देवी को 528 मत से पराजित किया.

अबगिला चौरासा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी कोमल कुमारी ने 2041 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नजमा खातून को 632 मतों से पराजित किया. कोदरिया पंचायत से अशोक यादव की पत्नी गीता सम्राट ने 1447 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पारो देवी को 233 मतों से पराजित किया. दिननगर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जनार्दन यादव ने 1427 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओबैदुल्लाह खान को 576 मतों से पराजित किया.

सहोड़ा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रेखा देवी ने 1612 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पावो देवी को 220 मतों से पराजित कर मुखिया बनी. अलीगंज पंचायत से मुखिया प्रत्याशी गायत्री देवी ने 3317 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनैना देवी को 1802 मत से पराजित किया. कैयार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी ललन सिंह ने 1545 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज सिंह को 229 मतों से हराया.

दरखा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जयप्रकाश प्रसाद 1691 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद सालिक को 35 मत से पराजित कर जीत का परचम लहराया. मिर्जागंज पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मथुरा मांझी ने 2310 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनूप तांती को 1122 मतों से पराजित कर विजय हुए. पुरसंडा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी संजू देवी ने 1588 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी सावित्री देवी को 466 मतों से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.