ETV Bharat / state

2014 में हुई जैविक खेती की शुरुआत, किसान अब जमकर कर रहे सब्जी की खेती - pest management

किसान बताते हैं कि जीवा अमृत का निर्माण भी खुद करते है इसमें गोबर, गौमुत्र, बेसन, गुड़, रसायन मुक्त मिट्टी को उपयोग में लाया जाता है. नीमा अस्त्र, अमृत पानी, अग्नि अस्त्र, ब्रम्ह अस्त्र आदि का प्रयोग कीट प्रबंधन में और बीजा अमृत का उपयोग बीज उपचार के लिए किया जाता है.

jamui
jamui
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 1:02 PM IST

जमुईः जिले से लगभग 17 किलोमीटर दूर वरहट प्रखंड के पांड़ो पंचायत में पड़ने वाला केड़िया ग्राम में 2014 में जैविक खेती की शुरुआत हुई, तभी से जैविक ग्राम केड़िया के नाम से जाना जाने लगा. यहां के 45 किसान वर्मी कंपोस्ट का उपयोग कर 45 एकड़ जमीन पर फसल और सब्जी की खेती करते हैं.

2014 में जैविक खेती की शुरुआत
जैविक ग्राम केड़िया के 45 किसान 45 एकड़ भूमि पर वर्मी कंपोस्ट (जैविक खाद) का उपयोग खेतों में कर धान, गेहूं , तेलहन, दलहन और कई प्रकार की सब्जियां खेतों में उपजा रहे है. यहां के किसानों ने 'जीवित माटी किसान समिति केड़िया' के नाम से किसानों की एक कमिटी भी बनाई है, जहां गांव के किसान खेती से संबंधित विषयों पर चर्चा, परिचर्चा, विचार, विमर्श करते है. साथ ही जमुई जिले और बाहर के जिलों से देखने समझने आए किसानों से जानकारी भी साझा करते है. जैविक खेती की शुरुआत केड़िया गांव के किसान राजकुमार ने की. जिसके बाद धीरे - धीरे कारवां बनता गया. आज 45 किसान जैविक खेती कर रहे है.

jamui
सब्जी की खेती

45 एकड़ जमीन पर की जाती है जैविक खेती
ईटीवी भारत से बात करते हुए किसान राजकुमार ने कहा कि जैविक ग्राम केड़िया का दौरा कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित कई एमपी, एमएलए और जिला प्रशासन के कई अधिकारी कर चुके है. लेकिन यहां के किसानों के अभी तक कोई अनुदान नहीं मिला है. सिर्फ आश्वासन मिला था कि केड़िया में 'ऑर्गेनिक प्रशिक्षण केंद्र' के लिए भवन बवाया जाएगा, जहां किसान खेती से जुड़े मामलों पर आपस में विचार विमर्श कर सकेंगे. लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ.

देखें पूरी रिपोर्ट

सड़नशील कचड़ा का किया जाता है उपयोग
किसान राजकुमार ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट (जैविक खाद) तैयार करने के लिए गोबर 40 प्रतिशत और सड़नशील कचड़ा खर पतवार, कृषि अवशेष, खेत खलिहान का कूड़ा-कचड़ा आदि का उपयोग किया जाता है. इससे स्वच्छता भी बनी रहती है और खेत में हूरा जलाया नहीं जाता है. इससे पर्यावरण स्वच्छ और हरियाली बनी रहती है. जैविक खेती के कारण खेतों में नमी बनी रहती है.

जीवा अमृत का निर्माण
किसान बताते है कि जीवा अमृत का निर्माण भी खुद करते है इसमें गोबर, गौमुत्र, बेसन, गुड़, रसायन मुक्त मिट्टी को उपयोग में लाया जाता है. नीमा अस्त्र, अमृत पानी, अग्नि अस्त्र, ब्रम्ह अस्त्र आदि का प्रयोग कीट प्रबंधन में और बीजा अमृत का उपयोग बीज उपचार के लिए किया जाता है.

जमुईः जिले से लगभग 17 किलोमीटर दूर वरहट प्रखंड के पांड़ो पंचायत में पड़ने वाला केड़िया ग्राम में 2014 में जैविक खेती की शुरुआत हुई, तभी से जैविक ग्राम केड़िया के नाम से जाना जाने लगा. यहां के 45 किसान वर्मी कंपोस्ट का उपयोग कर 45 एकड़ जमीन पर फसल और सब्जी की खेती करते हैं.

2014 में जैविक खेती की शुरुआत
जैविक ग्राम केड़िया के 45 किसान 45 एकड़ भूमि पर वर्मी कंपोस्ट (जैविक खाद) का उपयोग खेतों में कर धान, गेहूं , तेलहन, दलहन और कई प्रकार की सब्जियां खेतों में उपजा रहे है. यहां के किसानों ने 'जीवित माटी किसान समिति केड़िया' के नाम से किसानों की एक कमिटी भी बनाई है, जहां गांव के किसान खेती से संबंधित विषयों पर चर्चा, परिचर्चा, विचार, विमर्श करते है. साथ ही जमुई जिले और बाहर के जिलों से देखने समझने आए किसानों से जानकारी भी साझा करते है. जैविक खेती की शुरुआत केड़िया गांव के किसान राजकुमार ने की. जिसके बाद धीरे - धीरे कारवां बनता गया. आज 45 किसान जैविक खेती कर रहे है.

jamui
सब्जी की खेती

45 एकड़ जमीन पर की जाती है जैविक खेती
ईटीवी भारत से बात करते हुए किसान राजकुमार ने कहा कि जैविक ग्राम केड़िया का दौरा कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित कई एमपी, एमएलए और जिला प्रशासन के कई अधिकारी कर चुके है. लेकिन यहां के किसानों के अभी तक कोई अनुदान नहीं मिला है. सिर्फ आश्वासन मिला था कि केड़िया में 'ऑर्गेनिक प्रशिक्षण केंद्र' के लिए भवन बवाया जाएगा, जहां किसान खेती से जुड़े मामलों पर आपस में विचार विमर्श कर सकेंगे. लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ.

देखें पूरी रिपोर्ट

सड़नशील कचड़ा का किया जाता है उपयोग
किसान राजकुमार ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट (जैविक खाद) तैयार करने के लिए गोबर 40 प्रतिशत और सड़नशील कचड़ा खर पतवार, कृषि अवशेष, खेत खलिहान का कूड़ा-कचड़ा आदि का उपयोग किया जाता है. इससे स्वच्छता भी बनी रहती है और खेत में हूरा जलाया नहीं जाता है. इससे पर्यावरण स्वच्छ और हरियाली बनी रहती है. जैविक खेती के कारण खेतों में नमी बनी रहती है.

जीवा अमृत का निर्माण
किसान बताते है कि जीवा अमृत का निर्माण भी खुद करते है इसमें गोबर, गौमुत्र, बेसन, गुड़, रसायन मुक्त मिट्टी को उपयोग में लाया जाता है. नीमा अस्त्र, अमृत पानी, अग्नि अस्त्र, ब्रम्ह अस्त्र आदि का प्रयोग कीट प्रबंधन में और बीजा अमृत का उपयोग बीज उपचार के लिए किया जाता है.

Intro:जमुई " जैविक ग्राम केड़िया " यहां के किसानों ने जैविक खेती की शुरुआत कर दुसरे जिलों के लिए मिसाल पेश की


Body:जमुई " 2014 से जैविक खेती की शुरुआत कर ' जैविक ग्राम केड़िया ' के किसान दुसरे जिलों के लिए मिसाल पेश कर रहे है "

जमुई से लगभग 17 किलोमीटर दुर वरहट प्रखंड के पांड़ो पंचायत में पड़ने वाला केड़िया ग्राम में 2014 में जैविक खेती की शुरुआत हुई यहां के किसानों ने रासायनिक खाद का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया तब से ' जैविक ग्राम केड़िया ' के नाम से इस गांव को पहचान मिली

जैविक ग्राम केड़िया के 45 किसान 45 एकड़ भूमि पर वर्मी कंपोस्ट ( जैविक खाद ) का उपयोग खेतों में कर धान , गेहूं , तेलहन , दलहन और कई प्रकार की सब्जियां खेतों में उपजा रहे है यहां के किसानों ने ' जीवित माटी किसान समिति केड़िया ' के नाम से किसानों की एक कमिटी भी बनाई है जहां गांव के किसान खेती से संबंधित विषयों पर चर्चा , परिचर्चा , विचार , विमर्श करते है साथ ही जमुई जिले और बाहर के जिलों से देखने समझने आए किसानों से जानकारी भी साझा की जाती है
जैविक खेती की शुरुआत केड़िया गांव के किसान राजकुमार ने की धीरे - धीरे कारवां बनता गया आज 45 किसान जैविक खेती कर रहे है 45 एकड़ भूमि पर etv bharat से बात करते हुए किसान राजकुमार ने कहा जैविक ग्राम केड़िया का दौरा का दौरा मंत्री प्रेम कुमार सहित कई एमपी , एम एल ए , अन्य जनप्रतिनिधियों , जिला प्रशासन के अधिकारी पदाधिकारी कर चुके है लेकिन यहां के किसानों को अभी तक अनुदान नहीं मिली आश्वासन मिला था कि केड़िया में ' ऑर्गेनिक प्रशिक्षण केंद्र ' के लिए भवन बनाया जाएगा जहां किसान खेती से जुड़े मामलों पर आपस में विचार विमर्श कर सकेंगे जानकारी एक दुसरे से शेयर कर सकेंगे प्रशिक्षण का भी कार्य किया जा सकेगा लेकिन आजतक कुछ हो न सका

किसान राजकुमार ने बताया वर्मी कंपोस्ट ( जैविक खाद ) तैयार करने के लिए गोबर 40 प्रतिशत और सड़नशील कचड़ा ( खर पतवार , कृषि अवशेष , खेत खलिहान का हूरा कचड़ा , भोज भात में उपयोग किया गया पत्ता पत्तल का कचड़ा ) आदि का उपयोग किया जाता है इससे स्वच्छता भी बनी रहती है खेत में हूरा जलाया नहीं जाता है इससे पर्यावरण स्वच्छ और हरियाली बनी रहती है जैविक खेती के कारण खेतों में नमी बनी रहती है

किसान बताते है जीवा अमृत का निर्माण भी खुद करते है इसमें गोबर , गौमुत्र , बेसन , गुड़ , रसायन मुक्त मिट्टी को उपयोग में लाया जाता है नीमा अस्त्र , अमृत पानी , अग्नि अस्त्र , ब्रम्ह अस्त्र आदि का प्रयोग कीट प्रबंधन में और बीजा अमृत का उपयोग बीज उपचार के लिए किया जाता है

वाइट ------- केड़िया का किसान राजकुमार

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई के केड़िया के किसानों ने 2014 से जैविक खेती को अपनाया रासायनिक खेती का बहिष्कार कर दिया तब से ' जैविक ग्राम केड़िया ' के नाम से जाना जाने लगा यहां के 45 किसान वर्मी कंपोस्ट का उपयोग कर 45 एकड़ जमीन पर फसल और सब्जी की खेती करते है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.