ETV Bharat / state

RJD की नीतीश पर नरमी नए राजनीतिक संकेत! चिराग बोले- CM से हुई है बात, 'ऑल इज वेल'

author img

By

Published : Jun 23, 2019, 12:15 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 12:21 PM IST

चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष को ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है. इनको लगता है कि एनडीए में दरार आ गई है और नीतीश जी महागठबंधन में चले जाऐंगे. एनडीए गठबंधन में सब ठीक है.

डिजाइन इमेज

जमुई: बिहार में चमकी बुखार और लू से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन इन मुद्दों पर विपक्ष खासकर आरजेडी, नीतीश सरकार पर ज्यादा आक्रामक नहीं दिख रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 2020 में कोई नया राजनीति समीकरण देखने को मिल सकता है. आरजेडी नेताओं के बयान से इस बात के संकेत भी मिल रहे हैं.

अटकलें लगाई जा रही है कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आरजेडी कोई बड़ा फैसला ले सकती है. जमुई विधायक और राजद नेता विजय प्रकाश ने भी एक इंटरव्यू के दौरान ऑफ द रिकॉर्ड कहा कि आलाकमान ने प्रवक्ताओं और नेताओं को जदयू और नीतीश कुमार के खिलाफ मीडिया में कुछ भी बोलने से मना किया है.

विपक्ष बन गया पलटूराम- चिराग
इन बातों पर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष को ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है. इनको लगता है कि एनडीए में दरार आ गई है और नीतीश जी महागठबंधन में चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ समय तक यही लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटू राम, पलटू चाचा कहते थकते नहीं थे. आज की तारीख में खुद विपक्ष पलटूराम बन गया है.

चिराग पासवान का बयान

'भ्रम में न रहे विपक्ष'
चिराग ने कहा कि मेरे दोनों छोटे भाई तेजस्वी और तेजप्रताप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नो एंट्री का बोर्ड लेकर घुमते थे. यही लोग अब पलटूराम बनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत करने के लिए खड़े हैं और उत्साहित हो रहे हैं. वो भ्रम में न रहें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मेरी खुद व्यक्तिगत बातचीत हुई है. एनडीए गठबंधन में सब ठीक है.

भाजपा और जदयू में कई मुद्दों पर है अलग राय
गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू का शामिल नहीं होना, बाद में बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा को जगह नहीं मिलना. साथ ही कई बड़े मुद्दों धारा 370, ट्रिपल तलाक आदि पर भाजपा जदयू दोनों पार्टियों की सोच नहीं मिलना. हाल के दिनों में गिरिराज सिंह के बयान पर महागठबंधन के बड़े नेता का नीतीश कुमार को महागठबंधन में फिर से आ जाने का ऑफर देना. इन सबके बाद राजनीतिक गलियारों में ये कयास लगाये जाने लगे हैं की एनडीए गठबंधन के अंदर भाजपा और जदयू दोनों पार्टियों में तल्खी बढ़ी है. 2020 में कुछ नया देखने को मिल सकता है.

जमुई: बिहार में चमकी बुखार और लू से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन इन मुद्दों पर विपक्ष खासकर आरजेडी, नीतीश सरकार पर ज्यादा आक्रामक नहीं दिख रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 2020 में कोई नया राजनीति समीकरण देखने को मिल सकता है. आरजेडी नेताओं के बयान से इस बात के संकेत भी मिल रहे हैं.

अटकलें लगाई जा रही है कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आरजेडी कोई बड़ा फैसला ले सकती है. जमुई विधायक और राजद नेता विजय प्रकाश ने भी एक इंटरव्यू के दौरान ऑफ द रिकॉर्ड कहा कि आलाकमान ने प्रवक्ताओं और नेताओं को जदयू और नीतीश कुमार के खिलाफ मीडिया में कुछ भी बोलने से मना किया है.

विपक्ष बन गया पलटूराम- चिराग
इन बातों पर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष को ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है. इनको लगता है कि एनडीए में दरार आ गई है और नीतीश जी महागठबंधन में चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ समय तक यही लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटू राम, पलटू चाचा कहते थकते नहीं थे. आज की तारीख में खुद विपक्ष पलटूराम बन गया है.

चिराग पासवान का बयान

'भ्रम में न रहे विपक्ष'
चिराग ने कहा कि मेरे दोनों छोटे भाई तेजस्वी और तेजप्रताप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नो एंट्री का बोर्ड लेकर घुमते थे. यही लोग अब पलटूराम बनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत करने के लिए खड़े हैं और उत्साहित हो रहे हैं. वो भ्रम में न रहें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मेरी खुद व्यक्तिगत बातचीत हुई है. एनडीए गठबंधन में सब ठीक है.

भाजपा और जदयू में कई मुद्दों पर है अलग राय
गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू का शामिल नहीं होना, बाद में बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा को जगह नहीं मिलना. साथ ही कई बड़े मुद्दों धारा 370, ट्रिपल तलाक आदि पर भाजपा जदयू दोनों पार्टियों की सोच नहीं मिलना. हाल के दिनों में गिरिराज सिंह के बयान पर महागठबंधन के बड़े नेता का नीतीश कुमार को महागठबंधन में फिर से आ जाने का ऑफर देना. इन सबके बाद राजनीतिक गलियारों में ये कयास लगाये जाने लगे हैं की एनडीए गठबंधन के अंदर भाजपा और जदयू दोनों पार्टियों में तल्खी बढ़ी है. 2020 में कुछ नया देखने को मिल सकता है.

Intro:जमुई " तेजस्वी अज्ञातवाश के दौरान किसी बड़े राजनीतिक खेल की फिराक में " ऑफ द रिकॉर्ड जमुई विधायक राजद नेता पूर्व मंत्री विजय प्रकाश भी etv bharat को बोल चुके है मीडिया में नीतीश कुमार और जदयू के खिलाफ कुछ भी बोलने की मनाही है आलाकमान ने प्रवक्ताओं नेताओं को कुछ भी बोलने से मना किया है
महागठबंधन के तरफ से नीतीश और जदयू को साथ आने के ऑफर दिए जा रहे है एनडीए गठबंधन में साथ रहते हुए भी भाजपा और जदयू की कई मुद्दे पर सोच एक जैसी नहीं 2020 में कुछ नया होने के कयास लगाए जा रहे है
इसपर जब etv bharat ने जमुई सांसद चिराग पासवान से प्रतिक्रिया ली तो एक कार्यक्रम के दौरान
चिराग पासवान ने कहा विपक्ष को ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं


Body:जमुई " सोशल मीडिया पर चल रही खबर अज्ञातवाश के दौरान तेजस्वी किसी बड़े राजनीतिक खेल खेलने के फिराक में ऐसे कयास लगाए जा रहे है 2020 कुछ नया हो सकता है " एक के दौरान जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा विपक्ष को ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं दोनों भाई नो ऐंट्री का बोर्ड लेकर धुमते थे पलटू राम , पलटू चाचा कहते थकते नहीं थे अब विपक्ष खुद पलटूराम बन गया है

जमुई विधायक राजद नेता विजय प्रकाश भी एक इंटरव्यू के दौरान ऑफ द रिकॉर्ड etv bharat को कह चुके है की आलाकमान ने प्रवक्ताओं नेताओं को जदयू और नीतीश कुमार के खिलाफ मीडिया में कुछ भी बोलने से मना किया है

2019 लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू का शामिल नहीं होना फिर बाद में बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल में भाजपा को जगह नहीं मिलना साथ ही कई बड़े मुद्दों धारा 370 , ट्रिपल तलाक आदि पर भाजपा जदयू दोनों पार्टियों की सोच नहीं मिलना हाल के दिनों में गिरिराज सिंह के बयान महागठबंधन के बड़े नेता का जदयू नीतीश कुमार को महागठबंधन में फिर से आ जाने का ऑफर देना इन सबके बाद राजनीतिक गलियारों में ये कयास लगाये जाने लगे की एनडीए गठबंधन के अंदर भाजपा और जदयू दोनों पार्टियों में तल्खी बढ़ी है 2020 में कुछ नया देखने को मिलेगा

एक कार्यक्रम में शामिल होने आए लोजपा नेता जमुई सांसद चिराग पासवान से इन बातों पर जब etv bharat ने प्रतिक्रिया ली तो

चिराग पासवान ने कहा विपक्ष को ज्यादा उतसाहित होने की जरूरत नहीं की एनडीए गठबंधन में दरार आ गई है नीतीश जी महागठबंधन में चले जाऐंगे कुछ समय तक यही लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को " पलटू राम , पलटू चाचा " कहते थकते नहीं थे आज की तारीख में खुद विपक्ष पलटूराम बन गया है " मेरे दोनों छोटे भाई तेजस्वी और तेजप्रताप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नो एंट्री का बोर्ड लेकर धुमते थे " यही लोग अब पलटूराम बनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत करने के लिए खड़े है उत्साहित हो रहे है भ्रम में न रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मेरी खुद व्यक्तिगत बातचीत हुई है एनडीए गठबंधन में सब ठीक है

वाइट ----- जमुई सांसद चिराग पासवान
वीडियो में -- जमुई विधायक राजद नेता पूर्व मंत्री विजय प्रकाश


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " तेजस्वी अज्ञातवाश के दौरान किसी बड़े राजनीतिक खेल की फिराक में " ऑफ द रिकॉर्ड जमुई विधायक राजद नेता पूर्व मंत्री विजय प्रकाश भी etv bharat को बोल चुके है मीडिया में नीतीश कुमार और जदयू के खिलाफ कुछ भी बोलने की मनाही है आलाकमान ने प्रवक्ताओं नेताओं को कुछ भी बोलने से मना किया है
महागठबंधन के तरफ से नीतीश और जदयू को साथ आने के ऑफर दिए जा रहे है एनडीए गठबंधन में साथ रहते हुए भी भाजपा और जदयू की कई मुद्दे पर सोच एक जैसी नहीं 2020 में कुछ नया होने के कयास लगाए जा रहे है
इसपर जब etv bharat ने जमुई सांसद चिराग पासवान से प्रतिक्रिया ली तो एक कार्यक्रम के दौरान
चिराग पासवान ने कहा विपक्ष को ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं
Last Updated : Jun 23, 2019, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.