ETV Bharat / state

जमुई में टमाटर के नीचे छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया जब्त, एक गिरफ्तार

जमुई में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार (Smuggler Arrested With Liquor In Jamui) हुआ है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. पढ़िये पूरी खबर.

जमुई में शराब बरामद
जमुई में शराब बरामद
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 10:34 PM IST

जमुई: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. लेकिन इसके बाद भी तस्कर शराब तस्करी की वारदात को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. वहीं पुलिस शराबबंदी को सख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जमुई पुलिस ने पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढे़ं-बिहार में भारी मात्रा में शराब जब्त, दानापुर में 16 और जमुई 3 में गिरफ्तार

चकाई थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर मेहशा मोड़ के समीप एक वाहन से 1325 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया. वहीं मौके से वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वाहन चालक की पहचान झारखंड के धनबाद जिले के भुल्ली निवासी सतीश कुमार के रूप में की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी झाझा रविशंकर प्रसाद ने बताया कि चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान मेहशा मोड़ के समीप एक पिकअप वैन को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो गाड़ी के ऊपर में रखे कार्टून में टमाटर भरा हुआ था. वहीं उसके नीचे तलाशी ली गई तो 95 कार्टून में शराब भरा हुआ था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

थाना अध्यक्ष ने कहा कि मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने बताया कि शराब धनबाद से जमुई ले जाया जा रहा था. जहां उसे खपाना था. गिरफ्तार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ने के बाद यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे अवर निरीक्षक जैनेन्द्र कुमार, दशरथ प्रसाद, सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.

ये भी पढे़ं-नालंदा में मुर्गी फार्म से 150 कार्टन में 19 लाख की विदेशी शराब जब्त

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


जमुई: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. लेकिन इसके बाद भी तस्कर शराब तस्करी की वारदात को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. वहीं पुलिस शराबबंदी को सख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जमुई पुलिस ने पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढे़ं-बिहार में भारी मात्रा में शराब जब्त, दानापुर में 16 और जमुई 3 में गिरफ्तार

चकाई थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर मेहशा मोड़ के समीप एक वाहन से 1325 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया. वहीं मौके से वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वाहन चालक की पहचान झारखंड के धनबाद जिले के भुल्ली निवासी सतीश कुमार के रूप में की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी झाझा रविशंकर प्रसाद ने बताया कि चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान मेहशा मोड़ के समीप एक पिकअप वैन को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो गाड़ी के ऊपर में रखे कार्टून में टमाटर भरा हुआ था. वहीं उसके नीचे तलाशी ली गई तो 95 कार्टून में शराब भरा हुआ था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

थाना अध्यक्ष ने कहा कि मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने बताया कि शराब धनबाद से जमुई ले जाया जा रहा था. जहां उसे खपाना था. गिरफ्तार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ने के बाद यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे अवर निरीक्षक जैनेन्द्र कुमार, दशरथ प्रसाद, सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.

ये भी पढे़ं-नालंदा में मुर्गी फार्म से 150 कार्टन में 19 लाख की विदेशी शराब जब्त

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.