जमुई(झाझा) : झाझा-रजला रेलखंड के बीच ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. झाझा रेलवे स्टेशन अंतगर्त पोल संख्या 365/21-23 के बीच रेलवे ट्रैक पर शव देखने के बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
रेल सीमा क्षेत्र होने के कारण तुरंत इस बात की जानकारी रेल थाना को स्थान्तरित कर दिया गया. सूचना मिलते ही रेल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ये भी पढ़ें- जमुईः दो बाइक की आपस में टक्कर, एक की घटनास्थल पर मौत
रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेजा गया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. शव देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि वह भिक्षुक था.