जमुई: बिहार के जमुई से सड़क हादसे (Road Accident In Jamui) की बड़ी खबर सामने आयी है. जिले के लछुआड़ थाना के कुंड घाट से जन्मस्थान जाने वाले रास्ते में ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में महिला (9 People Injured In Road Accident In Jamui) समेत 9 लोग घायल हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में 8 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 की हालत गंभीर, परिजनों ने कहा- 'शराब पीने से गई जान'
जानकारी के मुताबिक लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव से एक ही परिवार के ऑटो पर सवार होकर मकर संक्रांति के अवसर पर क्षत्रियकुंड जन्मस्थान के जंगल में हर्षोल्लास के साथ पिकनिक मनाने गये हुए थे. सभी खुशनुमा माहौल में पिकनिक मनाकर ऑटो से वापस अपने गांव कैंदी जा रहे थे. इसी क्रम में कुंडघाट से 2 किलोमीटर दूर जन्म स्थान के रास्ते पर तीखा मोड़ होने के कारण ऑटो सड़क किनारे पलट गया.
बता दें कि, ऑटो पर सवार एक ही परिवार के 12 लोग थे. जिसमें दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को लछुआड़ पुलिस की मदद से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां, चिकित्सकों ने कैंदी गांव निवासी अर्जुन साव के पुत्र 45 वर्षीय वकील साव को मृत घोषित कर दिया. वहीं सभी घायलों को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- जमुई में विदेशी शराब के साथ 3 गिरफ्तार, पटना के खुशरूपुर के हैं तस्कर
वहीं, हादसे में 8 वर्षीय कन्हैया कुमार, 10 वर्षीय कृष्णा कुमार, 16 वर्षीय सोनू कुमार तीनों के पिता मनोज साव एवं मृतक वकील साव का 6 वर्षीय पुत्र कारी कुमार, 12 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार, 14 वर्षीय पुत्र रामकुमार, 16 वर्षीय पुत्री पार्वती कुमारी एवं 15 वर्षीय रूपा कुमारी पिता शंकर साव, 32 वर्षीय धनवंती देवी पति शंकर साव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को चिकित्सकों के द्वारा जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं मृतक वकील साव के 6 वर्षीय पुत्र कारी कुमार की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP