जमुई: डीटीओ कार्यालय के निर्माण कार्य में लगा एक मजदूर ट्रैक्टर की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया. एसडीओ की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. फिलहाल घायल मजदूर की हालत खतरे से बाहर बताया जा रही है.
ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हुआ मजदूर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शहर के कचहरी चौक स्थित एसडीओ आवास के पास परिवहन विभाग के नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार की सुबह ट्रैक्टर पर लोड कर कुछ मजदूर अर्द्धनिर्मित डीटीओ कार्यालय पहुंचे थे. लगातार कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मिट्टी गीली होने के कारण शख्स ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गया.
खतरे से बाहर हुआ मजदूर
घायल मजदूर की पहचान खैरा प्रखंड के ठाव कश्मीर गांव निवासी राम रूप मांझी के 30 वर्षीय बेटे सुभाष मांझी के रूप में हुई है. घायल मजदूर को एसडीओ लखीन्द्र पासवान ने वहां मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी से इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया. जहां चिकित्सक डॉक्टर सैयद नौशाद अहमद ने जांच के बाद उसे खतरे से बाहर बताया.