ETV Bharat / state

जमुई में 3 बाइकों की एक साथ टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल - one died and five injured

मृतक के पुत्र ने बताया कि दो बाइक से हमलोग सोनो प्रखंड क्षेत्र के चरका पत्थर गांव में शादी के लिए शगुन देने जा रहे थे. केलुहाडीह के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. जिसमें उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, साथ में जा रहे 5 लोग घायल हो गए.

मृतक का पुत्र
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 8:06 AM IST

जमुई: जिले के खैरा थाना क्षेत्र में खैरा घड़ी मेन रोड के लोहा डी पुल के पास 3 बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर में धर्मपुरा गांव के रहने वाले जेदु कुमार की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टक्कर में एक की मौत
मृतक के पुत्र ने बताया कि दो बाइक से हमलोग सोनो प्रखंड क्षेत्र के चरका पत्थर गांव में शादी के लिए शगुन देने जा रहे थे. गढ़ी केलुहाडीह के पास सरकंडा से गढ़ी की ओर आ रही बाइक से टक्कर हो गई. उस बाइक पर तारीक अंसारी और इलियास अंसारी सवार थे. हमलोग अपनी बाईक से सड़क पर लेफ्ट साइड से जा रहे थे. वो लोग अचानक से सड़क पर हमारे साइड में ही आ गए और टक्कर हो गई. जिसमें पिताजी जेदु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

घायल

घायलों को चल रहा इलाज
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. घायलों का इलाज जमुई सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

जमुई: जिले के खैरा थाना क्षेत्र में खैरा घड़ी मेन रोड के लोहा डी पुल के पास 3 बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर में धर्मपुरा गांव के रहने वाले जेदु कुमार की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टक्कर में एक की मौत
मृतक के पुत्र ने बताया कि दो बाइक से हमलोग सोनो प्रखंड क्षेत्र के चरका पत्थर गांव में शादी के लिए शगुन देने जा रहे थे. गढ़ी केलुहाडीह के पास सरकंडा से गढ़ी की ओर आ रही बाइक से टक्कर हो गई. उस बाइक पर तारीक अंसारी और इलियास अंसारी सवार थे. हमलोग अपनी बाईक से सड़क पर लेफ्ट साइड से जा रहे थे. वो लोग अचानक से सड़क पर हमारे साइड में ही आ गए और टक्कर हो गई. जिसमें पिताजी जेदु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

घायल

घायलों को चल रहा इलाज
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. घायलों का इलाज जमुई सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

Intro:जमुई,तीन बाइक की आमने सामने के टक्कर में पांच घायल एक की मौत

Body:स्लग,,तीन बाइक की आमने सामने के टक्कर में पांच घायल एक की मौत

जमुई जिला खैरा थाना क्षेत्र खैरा घड़ी मुख्य मार्ग के लोहा डी पुल के पास 3 बाइक की आमने-सामने की टक्कर में धर्मपुरा गांव थाना लोकाई गिरिडीह निवासी जेदु कमार की मौत हो गई बाकी के 5 घायल को जमुई सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है घायल का कहना है कि दो मोटरसाइकिल से हम लोग सोनो प्रखंड क्षेत्र चरका पत्थर शादी के शगुन देने जा रहे थे वही गढ़ी केलुहाडीह के पास सरकंडा से गढ़ी की ओर आ रही बाइक सवार तरीक अंसारी इलियास अंसारी पिता बच्चू मियां के बाइक से टक्कर हो गई जिसे जेदु कमार की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस सब को पोस्टमार्टम के लिए जमुई अस्पताल भेज दिया है तथा घायलों का इलाज जमुई सदर अस्पताल में किया जा रहा है


राजेश जमुईConclusion:जमुई,तीन बाइक की आमने सामने के टक्कर में पांच घायल एक की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.