जमुई : जिले में मॉब लिंचिंग का नया मामला सामने आया है. यहां चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में एक युवक को गोली मारकर भाग रहे अन्य युवक को लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित भीड़ ने जमकर पथराव किया. इस पथराव के बाद कई पुलिसकर्मियों समेत एक एसआई घायल हो गए हैं.
लोगों की पिटाई से हुई युवक की पहचान सोनखार निवासी अमर सिंह के रूप में हुई है. वहीं, अमर सिंह की मौत की सूचना मिलते ही उसके गांव से दर्जनों लोगों ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर कई दुकानों में आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू करने की कोशिश की, तो लोगों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
गोली लगने से घायल है युवक
आरोप है कि अमर सिंह ने पुरसंड़ा पंचायत के मुखिया के रिश्तेदार बबलू के पैर में गोली मार दी. इस गोली से बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मौके से भाग रहे अमर सिंह को लोगों ने पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. लोगों ने अमर को ईटों से कूचकर मार डाला.
छावनी बना अलीगंज बाजार
इस पूरे मामले के बाद अलीगंज बाजार में जमुई डीएम धर्मेन्द्र कुमार, एसपी जे रेड्डी, एसडीओ लखिन्द्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दुकानों में लगी आग पर बुझाने का प्रयास कर रही हैं.