ETV Bharat / state

Jamui Liquor Party: पंचायत सरकार भवन में छलका जाम, आवास योजना के प्रशिक्षक गिरफ्तार - ETV Bharat news

शराबबंदी वाले राज्य बिहार (Liquor Ban In Bihar) में सरकारी मुलाजिम ही शराब पार्टी करते लगातार पकड़े जा रहे हैं. जमुई के पंचायत सरकार भवन में दारू पार्टी की जा रही थी. पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रशिक्षक को गिद्धौर पुलिस ने किया गिरफ्तार. तीन अन्य लोग मौके से अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. पढ़ें पूरी खबर

जमुई में शराब पार्टी
जमुई में शराब पार्टी
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:38 PM IST

जमुई पंचायत सरकार भवन में शराब पार्टी

जमुई: बिहार के जमुई सेवा पंचायत सरकार भवन में पुलिस ने (Workers arrested in Jamui liquor party) आवास कर्मी कुंदन कुमार यादव को धर दबोचा है. दरअसल उपमुखिया पति के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रशिक्षक कर्मी गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत सरकार भवन में मुर्गा और शराब पार्टी करते हुए पकड़ा गया है. पुलिस के आने की भनक लगते ही उपमुखिया पति अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें : jamui crime news: जंगल में छुपाकर रखी शराब चुराकर पी जाते थे मनोज और बालेश्वर, इसलिए कर दी थी हत्या

आवास कर्मी शराब पार्टी करते गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि पंचायत सरकार भवन में शराब पार्टी चल रही थी. इसी दौरान पहले मुर्गा बनाई गयी. मुर्गा बनाने के दौरान सभी दो-दो पैक लगा लिये. सभी नशे में टूल थे. तभी पुलिस पहुंच गई. आवास कर्मी कुंदन कुमार यादव नशे में धुत भागने के क्रम में लड़खड़ाकर गिर पड़ा. पुलिस ने उसे दबोच लिया. जानकारी के अनुसार अवकाश का दिन होने के बावजूद भी कर्मी शराब पार्टी कर रहे थे.

पंचायत सरकार भवन पर पुलिस का छापा : पुलिस के पहुंचते ही शराब पार्टी कर रहे आवास कर्मी इधर उधर भागने लगा. कमरे में गैस पर मुर्गा चढ़ा हुआ था और शराब की बोतल खुली हुई थी. चटाई पर बिछाकर जाम का सजा दिया गया थी बस मुर्गा के पकने का इंतजार हो रह था. लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस के पहुंचते ही शराब पार्टी पर ग्रहण लग गया.

उप मुखिया पति गाड़ी छोड़कर फरार: चोरी छिपे पंचायत सरकार भवन में चल रहे शराब पार्टी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर जैसे पहुंची. आनन फानन में उपमुखिया पति अपना वाहन छोड़कर भाग गया. पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण पकड़ नहीं पायी.



" सर आप जानते हैं कि चार चक्का वाहन किसका है. हम उसका नाम बता देंगे तो बाद में हमको फंसा देगा. गाड़ी मुखिया की है. उसी ने हमको दारू पिला दिया. अंदर दो ही आदमी थे. मैं सो रहा था" -कुंदन कुमार यादव, आवास ट्रेनर


जमुई पंचायत सरकार भवन में शराब पार्टी

जमुई: बिहार के जमुई सेवा पंचायत सरकार भवन में पुलिस ने (Workers arrested in Jamui liquor party) आवास कर्मी कुंदन कुमार यादव को धर दबोचा है. दरअसल उपमुखिया पति के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रशिक्षक कर्मी गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत सरकार भवन में मुर्गा और शराब पार्टी करते हुए पकड़ा गया है. पुलिस के आने की भनक लगते ही उपमुखिया पति अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें : jamui crime news: जंगल में छुपाकर रखी शराब चुराकर पी जाते थे मनोज और बालेश्वर, इसलिए कर दी थी हत्या

आवास कर्मी शराब पार्टी करते गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि पंचायत सरकार भवन में शराब पार्टी चल रही थी. इसी दौरान पहले मुर्गा बनाई गयी. मुर्गा बनाने के दौरान सभी दो-दो पैक लगा लिये. सभी नशे में टूल थे. तभी पुलिस पहुंच गई. आवास कर्मी कुंदन कुमार यादव नशे में धुत भागने के क्रम में लड़खड़ाकर गिर पड़ा. पुलिस ने उसे दबोच लिया. जानकारी के अनुसार अवकाश का दिन होने के बावजूद भी कर्मी शराब पार्टी कर रहे थे.

पंचायत सरकार भवन पर पुलिस का छापा : पुलिस के पहुंचते ही शराब पार्टी कर रहे आवास कर्मी इधर उधर भागने लगा. कमरे में गैस पर मुर्गा चढ़ा हुआ था और शराब की बोतल खुली हुई थी. चटाई पर बिछाकर जाम का सजा दिया गया थी बस मुर्गा के पकने का इंतजार हो रह था. लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस के पहुंचते ही शराब पार्टी पर ग्रहण लग गया.

उप मुखिया पति गाड़ी छोड़कर फरार: चोरी छिपे पंचायत सरकार भवन में चल रहे शराब पार्टी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर जैसे पहुंची. आनन फानन में उपमुखिया पति अपना वाहन छोड़कर भाग गया. पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण पकड़ नहीं पायी.



" सर आप जानते हैं कि चार चक्का वाहन किसका है. हम उसका नाम बता देंगे तो बाद में हमको फंसा देगा. गाड़ी मुखिया की है. उसी ने हमको दारू पिला दिया. अंदर दो ही आदमी थे. मैं सो रहा था" -कुंदन कुमार यादव, आवास ट्रेनर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.