जमुई: बिहार के जमुई में सदर अस्पताल परिसर (Sadar Hospital in Jamui) में एक महिला की मौत हो गई है. मामला गुरुवार की सुबह का है जब सूमो ने एक अज्ञात वृद्ध महिला को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस के द्वारा सूमो विक्टा वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, महिला के परिजनों का लगातार पता लगाया जा रहा है.
पढ़ें-जमुई : घोरमो सीआरपीएफ कैंप के पास सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत
अस्पताल परिसर में भीख मांगती थी महिला: बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला काफी दिनों से सदर अस्पताल परिसर में इधर-उधर भीख मांगती थी. साथ ही वहां मौजूद लोगों का कहना है कि महिला मानसिक तौर पर बीमार भी थी. काफी समय से वह सदर अस्पताल परिसर में ही रह रही थी. गुरुवार की सुबह वह सदर अस्पताल परिसर में बैठी हुई थी. हर रोज महिला अस्पताल परिसर में ही लोगों से भीख मांग कर कुछ खाया-पीया करती. उसका वहां कोई भी परिचित नहीं रह रहा था.
बैठी हुई महिला को वाहन ने कुचला: अस्पताल परिसर में कुछ दूरी पर एक सूमो विक्टा वाहन खड़ी थी. चालक आया और जाने के लिए सूमो विक्टा वाहन को पीछे करने लगा. चालक की नजर बैठी वृद्ध महिला पर नहीं पड़ी, जिस वजह से पीछे करने के दौरान वाहन से दबकर वृद्ध महिला की मौत हो गई. जिसके बाद वृद्ध महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है. महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. वहीं टाउन थाने कि पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है.