जमुई: बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) जिले में पुरानी रंजिश को लेकर हथियारबंद अपराधियों ने सोए अवस्था में एक वृद्ध की गोली माकर हत्या (Shot Dead) कर दी. मृतक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिछवे गांव निवासी नंदकिशोर महतो के रुप में की गयी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें:युवक के सिर में ताबड़तोड़ दागी 3 गोलियां, अवैध संबंध में हत्या की आशंका
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिछवे गांव निवासी नंदकिशोर महतो सोमवार की रात खाना खाकर अपने घर के रूम में सोने चला गया था. रात के करीब एक बजे आठ की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधी छत के रास्ते से घर में प्रवेश कर गया और सोए अवस्था में नंदकिशोर महतो के सिर में एक-एक कर तीन गोली मार दी. जिससे मौके पर ही नंदकिशोर महतो की मौत हो गई.
इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवा में कई राउंड गोलियां भी चलाई और घर के बाहर रखे बोलेरो वाहन में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये.
बता दें कि मृतक नंदकिशोर महतो की पत्नी देवकी देवी और उसके बड़े पुत्र को भी 1991 में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं अब नंदकिशोर महतो को अपराधियों ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. वारदात के बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है.
घटना के बाद आक्रोशित मृतक के परिजन एसपी प्रमोद कुमार मंडल को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. बाद में सदर एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को जल्द मामले की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद शव को पुलिस उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पुत्र ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें:8 हजार रुपये की खातिर भाई की हत्या, आरोपी कोलकाता भागने के दौरान गिरफ्तार
नोट- इस तरीके की कोई वारदात होते अगर आप देखते हैं तो इसकी जानकारी पुलिस हेल्प लाइन पर दे सकते हैं. पुलिस हेल्पलाइन का नम्बर है-100 , 18603456999.