ETV Bharat / state

जमुई में पटवन के दौरान हादसा, पानी भरे गड्ढे में गिरी पोती को बचाने में गई दादा की जान - पानी भरे गड्ढे में डूबने से बुजुर्ग की मौत

Jamui News पानी भरे गड्ढे में डूबने से बुजुर्ग की मौत (Old man died due to drowning in water filled pit) हो गई. हादसा खेत में पटवन के वक्त उस समय हुआ, जब खेलने के दौरान बुजुर्ग की पोती पानी से भरे गड्डे में गिर गई. उसे बचाने में दादा की मौत हो गई. घटना जिले के चंद्रमंडीह थाना इलाके की है. पढ़ें पूरी खबर.

पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत
पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 12:35 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के अंडीडीह गांव में पोती को बचाने में एक दादा की जान चली गई (Accident during Patwan in Jamui). हादसा खेत में पटवन के दौरान हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि धान की फसल के पटवन के लिए खेत में जेसीबी से गड्ढा किया गया था. खेत में पटवन चल रहा था. उसी दौरान कांती कुमारी नाम की बच्ची गड्ढे में गिर गई. बच्ची के गिरने के बाद उसका दादा उसे बचाने के लिए गड्ढे में कूद गया. बुजुर्ग ने बच्ची को तो बचा लिया, लेकिन खुद डूबने से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- कैमूर: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

बच्ची को बचाने में बुजुर्ग की मौत: बताया जाता है कि खेत में पटवन के दौरान बच्ची गड्ढे में गिर गई. बच्ची के गिरते ही उसकी मां मंजू देवी ने शोर मचाया. इसी दौरान उधर से प्रदीप यादव नाम के शख्स जो रिश्ते में बच्ची के दादा लगते हैं, बच्ची को बचाने के लिए पानी से भरे गड्ढे में छलांग लगा दी. बुजुर्ग ने बच्ची को तो पानी से निकाल दिया, लेकिन खुद को नहीं बचा सका. पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई. फिलहाल बच्ची का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

परिजनों में मचा कोहराम: बता दें कि ग्रामीण इलाके में बिजली की घोर किल्लत के कारण लोग जेसीबी से गड्ढा कर उसमें पानी जमा कर खेतों में पटवन करते हैं. इसी के लिए बनाए गए गड्ढे में खेलने के दौरान बच्ची गिर गई थी, जिसे बचाने में उसके दादा की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद चंद्र मंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.

जमुई: बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के अंडीडीह गांव में पोती को बचाने में एक दादा की जान चली गई (Accident during Patwan in Jamui). हादसा खेत में पटवन के दौरान हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि धान की फसल के पटवन के लिए खेत में जेसीबी से गड्ढा किया गया था. खेत में पटवन चल रहा था. उसी दौरान कांती कुमारी नाम की बच्ची गड्ढे में गिर गई. बच्ची के गिरने के बाद उसका दादा उसे बचाने के लिए गड्ढे में कूद गया. बुजुर्ग ने बच्ची को तो बचा लिया, लेकिन खुद डूबने से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- कैमूर: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

बच्ची को बचाने में बुजुर्ग की मौत: बताया जाता है कि खेत में पटवन के दौरान बच्ची गड्ढे में गिर गई. बच्ची के गिरते ही उसकी मां मंजू देवी ने शोर मचाया. इसी दौरान उधर से प्रदीप यादव नाम के शख्स जो रिश्ते में बच्ची के दादा लगते हैं, बच्ची को बचाने के लिए पानी से भरे गड्ढे में छलांग लगा दी. बुजुर्ग ने बच्ची को तो पानी से निकाल दिया, लेकिन खुद को नहीं बचा सका. पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई. फिलहाल बच्ची का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

परिजनों में मचा कोहराम: बता दें कि ग्रामीण इलाके में बिजली की घोर किल्लत के कारण लोग जेसीबी से गड्ढा कर उसमें पानी जमा कर खेतों में पटवन करते हैं. इसी के लिए बनाए गए गड्ढे में खेलने के दौरान बच्ची गिर गई थी, जिसे बचाने में उसके दादा की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद चंद्र मंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.