जमुई: बिहार के जमुई में एक मासूम की सूई लगने के बाद मौत (Newborn Baby Die Due To Injection In Jamui) हो गई. खैरा थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत के धर्मपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग के एक एएनएम के द्वारा गलत सुई लगा देने से 3 महीने के नवजात की मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने खैरा थाना में पहुंचकर इसकी शिकायत की है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित एएनएम पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. धर्मपुर गांव निवासी मृत नवजात बच्चे के पिता राजीव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एएनएम कंचन सिन्हा ने द्वारा उसके 3 महीने के पुत्र को टीकाकरण के नाम पर कोई इंजेक्शन लगाया था.
ये भी पढे़ं- बेगूसराय के निजी क्लीनिक में नवजात शिशु की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल
जमुई में ANM की सूई लगाने से नवजात की मौत : इस दौरान गांव के अन्य 5 बच्चों को भी सुई दी गई थी. सुई देने के तुरंत बाद उन लोगों के द्वारा यह कहा गया कि इनमें से किसी एक बच्चे को गलत सुई दे दी गई है. लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि किस बच्चे को गलत सुई दी गई है. इसके उपरांत वह सब लौट गए. थोड़ी देर के बाद उनके बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और रात 2 बजे के करीब उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. परिजनों ने कहा कि एएनएम के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण उनके बच्चे की मौत हो गई है.
गलत इंजेक्शन देने से नवजात बच्चे की मौत : परिजनों ने इसे लेकर खैरा थाना में आवेदन भी दिया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है. घटना के बाद टीकाकरण के दौरान लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति अविश्वास भी पनपने लगा है. इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने कहा कि मामले को लेकर आवेदन मिला है, छानबीन की जा रही है.
'नवजात बच्चे की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है' - डॉ अमित रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी