जमुई: बिहार के जमुई में भतीजे ने चाचा को उठाकर पुलिया में फेंक दिया (Nephew Throws Uncle Down From Culvert) है. जानकारी के अनुसार जिले के झाझा थाना क्षेत्र (Jhajha Police Station Area) में एक दुकानदार चाचा ने जब भतीजे को सिगरेट देने से मना किया तो उसने गुस्से में चाचा को उठाकर पुलिया में फेंक दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामला जिले के अलकजरा गांव का है.
ये भी पढे़ं - जमुई: मारपीट और छिनतई मामले में 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
शराबी भतीजे ने चाचा पर हमला किया: दरअसल, यह घटना जमुई की है, जहां बीते शनिवार की देर शाम को एक दुकानदार ने अपने भतीजे को सिगरेट नही दिया तब उसके भतीजे छोटु ने गुस्से में आकर अपने चाचा को दुकान के नजदीक पुलिया के नीचे दुकानदार चाचा को फेंक दिया. जिससे दुकानदार चाचा काफी चोटिल हो गया. जिसे इलाज के लिये रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया गया.
बिहार का ये गांव शराबबंदी को दिखाता है ठेंगा, महिलाएं और पुरुष डेली पीते हैं दारू, VIDEO वायरल
पुलिस छानबीन में जुटी: दुकानदार की पहचान अलकजरा गांव निवासी दिलीप यादव के रुप में हुई है. मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार दिलीप ने बताया कि भतीजा छोटू शराब के नशे मे दुकान पर पहुंचकर सिगरेट मांगा. जब हमने उसे सिगरेट देने से मना किया तो उसने मुझे दुकान के नजदीक बने पुलिया से नीचे धकेल दिया और उसके बाद टांगी से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पुलिस पूछताछ में पीड़ित व्यक्ति ने बताया है कि इस घटना की जानकारी झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण को दी है, जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.
'भतीजा छोटू शराब के नशे मे दुकान पर पहुंचकर सिगरेट मांगा. जब हमने उसे सिगरेट देने से मना किया तो उसने मुझे दुकान के नजदीक बने पुलिया से नीचे धकेल दिया और उसके बाद टांगी से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया'.- दिलीप, दुकानदार