जमुई: बिहार के जमुई में महिला की पिटाई (Woman Beat For dirty water In Jamui) की गई है. बरहट थाना क्षेत्र में चापाकल के नाली पर गंदा पानी गिराने का विरोध में दबंग पड़ोसियों से महिला का विवाद हुआ. जिसके बाद पड़ोसियों ने महिला की लाठी- डंडे से पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने झगड़ा समाप्त होने के बाद जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. सूचना मिलने के बाद बरहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: पहले किया बहू का कत्ल, अब मायके वालों को दे रहा ये धमकी
पड़ोसियों ने महिला को पीटा: यह मामला जिले के बरहट गांव का है. जहां गंदा पानी गिराने के विरोध करने पर दबंग पड़ोसियों ने मारपीट कर महिला को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. मारपीट समाप्त होने के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल हुई महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां महिला का इलाज किया जा रहा है. पीड़ित महिला की पहचान बरहट गांव निवासी पार्वती देवी (पति किशोरी यादव) के रूप में हुई है.
विवाद के कारण हुई मारपीट: मारपीट की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि स्थानीय पड़ोसी के साथ पहले से ही काफी विवाद चल रहा था. बीते शुक्रवार की सुबह पार्वती देवी ने अपनी गोतिनी झामनी देवी को गंदा पानी चापाकल के पास गिराने से मना किया. जिसके बाद झामिनी देवी बात नहीं मानी और झगड़ा करने लगी. दोनों के बीच तीखी बहस सुनकर उसके परिवार के मंसूरी यादव, पियूष कुमार ने एकसाथ मिलकर अकेली महिला पार्वती देवी को लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे जिससे वह महिला बुरी तरह घायल हो गई.
स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर पीड़िता को बचाया. घटना की जानकारी देते हुए बरहट थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने बताया कि 'पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Saran Crime News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, हिरासत में 2 आरोपी