ETV Bharat / state

जमुई: कोरोना के खौफ से स्वास्थ्यकर्मी हुए बेखौफ, बगैर पीपई किट पहने ही ले रहे सैंपल - स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी बगैर पीपीई किट पहने ही लोगों की कोरोना सैंपल लेने में जुटे हुए हैं.

बगैर पीपीई किट पहने लिया जा रहा सैंपल
बगैर पीपीई किट पहने लिया जा रहा सैंपल
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 7:06 AM IST

जमुई: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से मास्क लगाने आर गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्यकर्मी बगैर पीपीई किट पहने ही मरीजों का सैंपल ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

कोविड जांच कराना अनिवार्य
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जनरल ओपीडी कक्ष, इमरजेंसी कक्ष और महिला ओपीडी कक्ष में इलाज कराने के पहले कोविड जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्यकर्मी बगैर पीपीई किट पहने ही मरीजों का सैंपल लेने में जुटे हुए हैं. जिससे संक्रमण घटने की जगह बढ़ने की संभावनाएं प्रबल होती जा रही है.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही: बंध्याकरण के बाद मरीजों को ठंड में फर्श पर सुलाया

उपलब्ध नहीं कराया गया किट
ईटीवी भारत की टीम ने बिना पीपीई किट पहने मरीजों का सैंपल ले रहे स्वास्थ्य कर्मियों से बात की तो, उन्होंने बताया कि विभाग के माध्यम से कोई पीपीई किट उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसकी वजह से वे लोग ऐसे ही मरीजों का सैंपल लेने को मजबूर हैं.

जमुई: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से मास्क लगाने आर गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्यकर्मी बगैर पीपीई किट पहने ही मरीजों का सैंपल ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

कोविड जांच कराना अनिवार्य
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जनरल ओपीडी कक्ष, इमरजेंसी कक्ष और महिला ओपीडी कक्ष में इलाज कराने के पहले कोविड जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्यकर्मी बगैर पीपीई किट पहने ही मरीजों का सैंपल लेने में जुटे हुए हैं. जिससे संक्रमण घटने की जगह बढ़ने की संभावनाएं प्रबल होती जा रही है.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही: बंध्याकरण के बाद मरीजों को ठंड में फर्श पर सुलाया

उपलब्ध नहीं कराया गया किट
ईटीवी भारत की टीम ने बिना पीपीई किट पहने मरीजों का सैंपल ले रहे स्वास्थ्य कर्मियों से बात की तो, उन्होंने बताया कि विभाग के माध्यम से कोई पीपीई किट उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसकी वजह से वे लोग ऐसे ही मरीजों का सैंपल लेने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.