ETV Bharat / state

जमुई: बड़ी साजिश नाकाम, भाग निकला कुख्यात नक्सली रमेश - बिहार न्यूज

पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मंझली और बसहारा गांव के बीच कच्चे रास्ते के बगल में मिट्टी के नीचे एक थैले में केन बम मिला है. साथ ही एक मुंगेरी मास्केट और बम बनाने का सामान बरामद हुआ है.

केन बम
author img

By

Published : May 25, 2019, 8:43 PM IST

जमुई: चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के मंझली जंगल में नक्सलियों के छिपाये गए हथियार को जमुई पुलिस ने बरामद किया है. जमुई पुलिस ने एसपी के निर्देश पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने मंझली और बसहारा गांव के बीच कच्चे रास्ते के बगल में मिट्टी के नीचे एक थैला में केन बम, एक मुंगेरी मास्केट और बम बनाने का सामान बरामद किया है. लेकिन कुख्यात नक्सली हेम्ब्रम और उसके सहयोगी भागने में सफल रहे.

बम को किया डिफ्यूज


गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
जमुई एसपी जगुनाथ जला रेड्डी के निर्देश पर झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान शुक्रवार शाम को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली रमेश हेम्ब्रम और उसके सहयोगी चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझली जंगल में किसी बड़े घटना को अंजाम देने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. इसी आधार पर कोबरा, एसएसबी, सिमुलतला और चन्द्रमंडीह पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान मंझली और बसहारा गांव के बीच कच्चे रास्ते के बगल में मिट्टी के नीचे एक थैला में केन बम, एक मुंगेरी मास्केट और बम बनाने का सामना बरामद किया गया.

बम को किया डिफ्यूज
वहीं पुलिस की भनक लगते ही कुख्यात नक्सली रमेश हेम्ब्रम और उसके सहयोगी भाग निकले. बरामद केन बम को पुलिस ने मंझली जंगल में ही सुरक्षित स्थान पर डिफ्यूज कर दिया. इस अभियान में कोबरा कमाण्डेन्ट अजित कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर विशाल चौहान, सिमुलतला थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह, चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष एके आजाद, जिला इंटेलिजेंस यूनिट सहित आदि सुरक्षा बल शामिल थे.

एसडीपीओ ने दी जानकारी
इस संबंध में झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली रमेश हेम्ब्रम और उसके सहयोगी मंझली जंगल में प्लान कर रहे हैं. इसकी गुप्त जानकारी मिली थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये सफलता हाथ लगी. जल्द ही नक्सली रमेश पुलिस के कब्जे में होगी. अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ लगातार जमुई पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

जमुई: चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के मंझली जंगल में नक्सलियों के छिपाये गए हथियार को जमुई पुलिस ने बरामद किया है. जमुई पुलिस ने एसपी के निर्देश पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने मंझली और बसहारा गांव के बीच कच्चे रास्ते के बगल में मिट्टी के नीचे एक थैला में केन बम, एक मुंगेरी मास्केट और बम बनाने का सामान बरामद किया है. लेकिन कुख्यात नक्सली हेम्ब्रम और उसके सहयोगी भागने में सफल रहे.

बम को किया डिफ्यूज


गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
जमुई एसपी जगुनाथ जला रेड्डी के निर्देश पर झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान शुक्रवार शाम को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली रमेश हेम्ब्रम और उसके सहयोगी चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझली जंगल में किसी बड़े घटना को अंजाम देने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. इसी आधार पर कोबरा, एसएसबी, सिमुलतला और चन्द्रमंडीह पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान मंझली और बसहारा गांव के बीच कच्चे रास्ते के बगल में मिट्टी के नीचे एक थैला में केन बम, एक मुंगेरी मास्केट और बम बनाने का सामना बरामद किया गया.

बम को किया डिफ्यूज
वहीं पुलिस की भनक लगते ही कुख्यात नक्सली रमेश हेम्ब्रम और उसके सहयोगी भाग निकले. बरामद केन बम को पुलिस ने मंझली जंगल में ही सुरक्षित स्थान पर डिफ्यूज कर दिया. इस अभियान में कोबरा कमाण्डेन्ट अजित कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर विशाल चौहान, सिमुलतला थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह, चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष एके आजाद, जिला इंटेलिजेंस यूनिट सहित आदि सुरक्षा बल शामिल थे.

एसडीपीओ ने दी जानकारी
इस संबंध में झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली रमेश हेम्ब्रम और उसके सहयोगी मंझली जंगल में प्लान कर रहे हैं. इसकी गुप्त जानकारी मिली थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये सफलता हाथ लगी. जल्द ही नक्सली रमेश पुलिस के कब्जे में होगी. अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ लगातार जमुई पुलिस का अभियान जारी रहेगा.



---------- Forwarded message ---------
From: BR input <brinput@etvbharat.com>
Date: Sat, May 25, 2019 at 6:59 PM
Subject: Fwd: चकाई में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मिली केन बम
To: Bihar Desk <bihardesk@etvbharat.com>




---------- Forwarded message ---------
From: Brajendra Nath Jha Jha <brajendranath.jha@etvbharat.com>
Date: Sat, May 25, 2019 at 6:28 PM
Subject: चकाई में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मिली केन बम
To: BR input <brinput@etvbharat.com>


मंझली जंगल से एक मास्केट व केन बम बरामद
पुलिस की भनक लगते ही फिर भाग निकला कुख्यात नक्सली रमेश व उसके गिरोह
किसी बड़े घटना को अंजाम देने की बनाई जा रही थी योजना
फोटो. बरामद मास्केट व केन बम, सर्च ऑपरेशन के पुलिस पुलिस बल, वही पुलिस द्वारा केन बम डिफ्यूज करते
चकाई। चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझली जंगल से नक्सलियों द्वारा छिपाये गए हथियार को बरामद करने में जमुई पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. जमुई एसपी जगुनाथ जला रेड्डी के निर्देश पर झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार शाम को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली रमेश हेम्ब्रम एवं उसके सहयोगियों द्वारा चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझली जंगल में किसी बड़े घटना को अंजाम देने हेतु रणनीति बनाने हेतु जुटी हुई है. इसी आधार पर कोबरा, एसएसबी, सिमुलतला व चन्द्रमंडीह पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई.  जिसमें मंझली व बसहारा गांव के बीच कच्चे रास्ते के बगल में मिट्टी के नीचे एक थैला में केन बम , एक मुंगेरी मास्केट व बम बनाने का सामना बरामद किया गया. वहीं पुलिस की भनक लगते ही कुख्यात नक्सली रमेश हेम्ब्रम व उसके सहयोगी भाग निकले. वही बरामद केन बम को पुलिस द्वारा मंझली जंगल में ही सुरक्षित स्थान पर डिफ्यूज कर दिया गया. इस अभियान में कोबरा कमाण्डेन्ट अजित कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर विशाल चौहान, सिमुलतला थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह, चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष एके आजाद, जिला इंटेलिजेंस यूनिट सहित  आदि सुरक्षा बल शामिल थे.

वही इस सबन्ध में झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि  किसी बड़ा घटना को अंजाम देने के नक्सली रमेश हेम्ब्रम व उसके सहयोगी मंझली जंगल में प्लान कर रहे हैं उसकी गुप्त जानकारी मिली थी. इसी त्वरित कार्रवाई करते हुये सफलता हाथ लगी. जल्द ही नक्सली रमेश पुलिस के कब्जे में होगी.अपराधियों व नक्सलियों के खिलाफ लगातार जमुई पुलिस की अभियान जारी रहेगी.

ब्रजेन्द्र नाथ झा, ईटीवी भारत, जमुई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.