जमुई: बिहार के जमुई में एक कुख्यात नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Naxali Arrested In Jamui) है. जमुई पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर घने जंगलों में अभियान चलाकर फरार नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से सर्च अभियान चलाकर पारसी के जंगलों से नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली हार्डकोर नक्सली पिंटू राणा और करुणा दी का सहयोगी बताया जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान प्रदीप यादव पिता सीताराम यादव के रूप में हुई है.
ये भी पढे़ं- Aurangabad News: सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी में थे नक्सली, हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद
फरार नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार : प्रदीप यादव नक्सली संगठन में जुड़कर कई वारदातों को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली की नक्सली प्रदीप यादव झाझा के चाय पंचायत के तुंबा पहाड़ के परासी जंगलों में छिपा हुआ है. सूचना मिलती ही एसएसबी और झाझा पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान परासी के जंगली क्षेत्र में चलाया और भागने के क्रम में नक्सली प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार नक्सली कई वारदातों को दे चुका है अंजाम : गिरफ्तार प्रदीप यादव नक्सलियों को विस्फोटक सामान और आर्म्स पहुंचाने का काम करता था. इस मामले में झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि जंगल में नक्सली प्रदीप यादव की होने की सूचना पर सुबह से ही सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सर्च अभियान के दौरान घने जंगलों का सहारा लेकर नक्सली प्रदीप भागने लगा जिसे एसएसबी और झाझा पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार नक्सली हार्डकोर नक्सली का सहयोगी रहा है, संगठन में विस्फोटक और आर्म्स पहुंचाता था.