जमुई: रविवार को पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह जिले के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में नव निर्माण मोर्चा की ओर से आयोजित विशाल आमसभा में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार को अभी तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर सवाल उठाया. नरेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की हुकूमत है, बिहार में एनडीए की हुकूमत है. इसके बावजूद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया. अब बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर है. लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
'दलितों महिलाओं पर अत्याचार'
नरेंद्र सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है. दलितों और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर मुंगेर पुलिस अधीक्षक ने बेबुनियाद मुकदमा दर्ज किया है. गिरफ्तारी का वारंट निकाला है. जबकि ललन सिंह पर मुकदमा होना चाहिए. उनके नाम पर वह लोगों से रुपये ठग रहा था.
ये भी पढ़ें: सरफराज हत्याकांड में पटना पुलिस ने 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 23 जिंदा कारतूस बरामद
'फांसी पर झुलने के लिए तैयार'
नरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं तो बिहार के कोने-कोने में घुम रहा हूं. मुंगेर भी जाऊंगा, वहां भी सभा करूंगा. अगर उनकी हिम्मत है और नरेंद्र सिंह अपराधी है तो गिरफ्तार करे. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र सिंह दोषी है तो चौराहे पर फांसी पर झुलने के लिए तैयार हूं. इस दौरान पूर्व मंत्री रेणू कुशवाहा, जहानाबाद के पूर्व सांसद अरूण कुमार सिंह के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और नव निर्माण मोर्चा के नेता मौजूद रहे.