जमुई: बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह (Former Minister Narendra Singh) के निधन से उनके पैतृक गांव पकरी में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं दिवंगत पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव स्थित किऊल नदी तट के पकरी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया. बड़े बेटे अजय प्रताप ने उनको मुखाग्नि दी. इस दौरान छोटे बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री सुमित सिंह भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
लाया गया पार्थिव शरीर: बता दें, कल देर रात पटना से जमुई उनके पैतृक गांव में दिवंगत नेता नरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर लाया गया. उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए उनके घर के पास लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. दिवंगत नेता नरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को पहुंचते ही लोग नारे लगाने लगे. वहां मौजूद लोगों ने शेर ए बिहार अमर रहे के नारे लगाये. उसके बाद पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंचे राजनेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
बिहार के कई नेताओं ने व्यक्त किया शोकः नरेंद्र सिंह के निधन पर सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh), पूर्व सीएम जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi), जेडीयू सांसद वशिष्ट नारायण सिंह, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री श्रवण कुमार, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी सहित कई नेताओं उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. वहींस जेडीयू कार्यालय में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी गई.
सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 8 पोलो रोड पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया. उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत दुख पहुंचा है. पोलो रोड से पार्थिव शरीर को लेकर जेडीयू कार्यालय लाया गया और वहां पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ेंः लालू यादव पारस हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, सीढ़ी से गिरने के कारण कंधे की हड्डी में माइनर फ्रेक्चर
नेताओं ने दी परिजनों की सांत्वनाः बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भी बिहार के लिए इसे एक बड़ी क्षति बताया है. श्रवण कुमार ने कहा कि वो 1974 आंदोलन के अग्रणी नेता थे, इस दुख की घड़ी में हम लोग उनके परिवार के साथ है. वहीं मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि उनके निधन से प्रदेश और देश ने एक कुशल राजनेता खो दिया है. नरेंद्र सिंह का जाना प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति के साथ-साथ उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है. नरेंद्र सिंह के साथ उनका व्यक्तिगत रिश्ता था और वह उनके अभिभावक तुल्य थे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा उनके निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि नरेंद्र सिंह जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे, उनके निधन से बिहार की क्षति हुई है भाजपा नेता भी मर्म आहत हैं. लंबे समय तक नरेंद्र सिंह एनडीए का हिस्सा रहे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि नरेंद्र सिंह को मोक्ष मिले और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.