जमुई: बिहार के जमुई में मजदूर की हत्या (Labour Murder In Jamui) करने का मामला सामने आया है. गिद्धौर रेलवे स्टेशन से सेवा जाने वाली सड़क पर अहले सुबह कुदाल से काटकर मजदूर की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान सेवा गांव निवासी चंद्रदेव पासवान के रूप में हुई है. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरन पोषण करता था. वह गुरूवार की सुबह काम की तलाश में स्टेशन जा रहा था.
ये भी पढ़ें-दर्दनाक! महिला की हत्या कर लाश के किए टुकड़े.. शव को बनाया मछलियों का चारा
चचेरे साले ने की जीजा की हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मजदूर काम की तलाश में गिद्धौर रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी दौरान उसका पीछा करते हुए चचेरा साला सुरेश पासवन ने कुदाल से मजदूर के गर्दन पर वार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही चंद्रदेव की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गिद्धौर पुलिस को दी. हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
ग्रामीणों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले: घटना की खबर स्वजनों को मिलते ही पत्नी मंजू कुमारी, पुत्री अर्चना कुमारी और रोशनी कुमारी घटनास्थल पर पहुंची. मृतक की पत्नी और दोनों बेटियां शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगीं. अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हत्यारोपित सुरेश पासवान से पूछताछ की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP