जमुई: मुंबई पुलिस ने जमुई पुलिस के सहयोग से सोनो थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत के लहथरा से चोरी के दो आरोपितों को गिरफ्तार (Mumbai Police Arrested Two Thieves In Jamui) किया. गिरफ्तार दोनों चोर मुंबई से सोने के कड़े चोरी कर बिहार नवादा जिले आकर छिपे हुए थे. जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बतायी जा रही है. आरोपितों के पास से एक सोने का कड़ा और नौ लाख रुपया नकद बरामद किया गया है. दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Robbery Plan in Patna: लूट की योजना बनाते चार चोर गिरफ्तार, कई किलो आभूषण बरामद
कपड़ा व्यवसायी का था सोना: गिरफ्तार आरोपित की पहचान लहथरा के नंदकिशोर यादव और श्रवण कुमार के रूप में हुई है. इस बाबत थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपित मुंबई में आटो चलाते थे. बीते 23 सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट से कपड़ा व्यवसायी राजेश प्रेमजी वरीय अपने एक सहयोगी के साथ आटो में सवार होकर अपने घर घाटकोपर के लिए आए. घर पहुंचकर व्यवसायी अपना सामान ऑटो से उतार रहे थे. इसी दौरान आटो चालक आटो स्टार्ट कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: प्रेमिका का घर बनवाने के लिए अपने पूर्व सेठ से लूट लिये थे 16 लाख 50 हजार रुपए
व्यवसायी का बैग लेकर भागा: ऑटो में व्यवसायी का बैग रह गया. जिसमें 670 ग्राम वजन का सोने का दो कड़ा रखा था. बैग में 30 लाख के सोना रखे होने की भनक आटो चालक को आटो में बैठे दोनों लोगों को बातचीत से हो गई थी. साथ ही हवाई यात्रा के बाद व्यवसायी ने दोनों सोने का कड़ा आटो में बैठने के बाद ही बैग में डाला था.इसी दौरान आटो चालक की नजर बैग में रखते सोने की कड़े पर पड़ गई थी. बैग चोरी होने के बाद व्यवसायी ने ऑटो चालक की काफी खोजबीन की.
मुंबई पुलिस ने चोरों को दबोचा: मुंबई के घाटकोपर थाना के अनुसंधान पदाधिकारी ज्ञानेश्वर खरमाटे ने बताया कि घटना के 15 दिन बाद थाना में मामला दर्ज कराया गया. इस दौरान व्यवसायी ने अपने स्तर से गायब सोना को ढूढने का प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो थाना में मामले दर्ज कराया गया. थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से घाटकोपर के रास्ते दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर ऑटो का पता लगाया. जिसके बाद परत दर परत मामला सुलझता गया.
पुलिस ने ऑटो मालिक से मिलकर चालक का पूरा विवरण निकाला. उसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से आरोपी का पता लगाया. इसके बाद सोनो पुलिस से संपर्क किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.