ETV Bharat / state

चिराग पासवान का नीतीश पर हमला, बोले.. बिहार में जंगलराज 2 रिटर्न्स.. - ईटीवी बिहार न्यूज

Chirag Paswan ने CM Nitish kumar पर करारा तंस कसते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज टू रिटर्न हो गया है, इस बार डबल जंगलराज है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि बिहार को नीतीश कुमार ने शर्मसार कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Chirag Paswan
Chirag Paswan
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 10:38 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते (Chirag Paswan Target CM Nitish Kumar) हुए कहा कि उन्होंने बिहार के शर्मसार कर दिया है. सरकार ने शिक्षकों को शराब ढूंढने के लिए लगा दिया है, यही कारण है की अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं. सरेआम दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बिहार में जंगलराज आज से 15 साल पहले था ये जानकारी तो हमलोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही दी थी, वहीं बोलते थे की जाओ जाकर पूछो अपने बाप-दादा से 15 साल पहले का बिहार कैसा था? आज उसी जंगलराज के साथ मिलकर सरकार बना ली तो हो गया डबल जंगलराज.

ये भी पढ़ें- बोले गिरिराज सिंह.. नीतीश कुमार PM मैटेरियल क्या.. मुख्यमंत्री मैटेरियल भी नहीं हैं..

'ये डबल जंगलराज का ही परिणाम है की पत्रकार हो व्यवसाई, छात्र, शिक्षक, चौकीदार हो किसी भी वर्ग का हो आऐ दिन इनकी हत्या हो रही है और मुख्यमंत्री के पास फुर्सत नहीं है कि एक भी हत्या का संज्ञान लेने के लिए जाएं. जमुई जिले में जिस तरह से 10 अगस्त को पत्रकार की हत्या हुई, उस दिन मुख्यमंत्री अपना नया मंत्रीमंडल डिस्कस कर रहे थे, मुख्यमंत्री को अपने मंत्रिमंडल की चिंता थी, पत्रकार मर गया उसकी चिंता नहीं हैं. मुख्यमंत्री को न चिंता है उस युवक की न तिरंगे के अपमान की जिस तरीके से कल युवक पर ताबड़तोड लाठियां बरसाई गई वो तक अपने हक के लि आवाज लगा रहा था, उसकी लड़ाई लड़ रहा था, ये वहीं तिरंगा है जो अपने हाथों में दिखाकर हमारे छात्र बॉर्डर पार कर रहे थे और तो और दूसरी देशों के भी छात्र भारत का तिरंगा दिखाकर बॉर्डर पार कर पा रहे थे और यही बिहार में पटना की सड़कों पर जब तिरंगा दिखाया गया तो मुख्यमंत्री और उनकें अधिकारियों को इतना गुस्सा आ गया की दे दनादन तिरंगे पर लाठी बरसाने लगे. उस युवक के सिर फोड़ दिए, कान फाड़ दिऐ.' - चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)

'ऐसा मुख्यमंत्री पहले कभी देखे हैं' : चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस बेरहमी से लोगों को पीटा गया, ये अपने में दर्शाता है की जंगलराज रिटर्न इस बार डबल जंगलराज है और मुख्यमंत्री अपराध को लेकर आंखे मूंदे है, कहां गया जीरो टॉलरेंस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का. जब इनके अपने पार्टी का कार्यकर्ता इनके ऊपर फूल फेंक दे तो तुरंत पार्टी से निकाल देते हैं, लोगों से मिलते नहीं, किसानों की बेरोजगारों की समस्या सुनते नहीं. क्यों नहीं अभी तख सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया. अब तक दिशा की बैठक में आज हमने डीएम से पूछा तो वो बोले हमने तो अनुशंसा कर दी है. मुख्यमंत्री वयस्त हैं, अपने कानून मंत्री को बचाने के लिऐ उनके खिलाफ वारंट को रद्द करवाने के लिए, उनके मंत्री अपने परिजनों के साथ सरकारी बैठक कर रहे हैं.

'पत्रकार अगर सुरक्षित नहीं तो लोकतंत्र सुरक्षित नहीं' : अगर पत्रकार के अंदर भय आ गया तो समझिए लोकतंत्र खत्म. जिस पत्रकार के साथ जमुई में घटना घटी है. सरकार तत्काल उनके परिजनों को मुआवजा दे. जमुई के पत्रकार गोकुल यादव के पीड़ित परिवार को तत्काल 25 लाख मुआवजा दें सरकार. उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दे. पत्रकारों का मनोबल उंचा रखना होगा तभी लोकतंत्र बच पाएगा. मरा नहीं शहीद हुआ है पत्रकार और पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है. आज भी कुछ आरोपी पकड़ से बाहर हैं.

'बिहार के लोगों को दूसरे प्रदेशों में अपमानित किया जाता है' : चिराग पासवान ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को दूसरे प्रदेशों में अपमानित किया जाता है. चिंता की बात है की मुख्यमंत्री खामोश रहते है, राज्य सरकार के पास आंकड़ा ही नहीं है की कितने बाहर हैं. दूसरे प्रदेशों में हैं. 2005 में बोलते थे बिहार से बाहर जितने बिहारी हैं, प्रवासी हैं, उन सबको वापस बिहार लाउंगा. 18 साल में अपना सपना ही पूरा न कर पाएं, दूसरे का सपना क्या पूरा करेंगे. दूसरे प्रदेशों में हमारे लोग मरते रहेंगे, बेइज्जत होते रहेंगे, देश भर में बिहार बदनाम होता है और उसका खामियाजा उन बिहारियों को भुगतना पड़ता है. कितने बिहारी बच्चे बाहर के प्रदेशों में स्कूल, कॉलेज में बताते नहीं की बिहार से आए हैं, शर्माते हैं. बिहार को शर्मसार किया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने. ऐसे प्रवासी जो दूसरे प्रदेशों में रहते हैं, उनके लिऐ अलग से एक मंत्रालय गठित हो. बिहारियों का बाहर अपमान हो रहा है और मुख्यमंत्री बर्दास्त कर रहे हैं.

जमुई: बिहार के जमुई में लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते (Chirag Paswan Target CM Nitish Kumar) हुए कहा कि उन्होंने बिहार के शर्मसार कर दिया है. सरकार ने शिक्षकों को शराब ढूंढने के लिए लगा दिया है, यही कारण है की अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं. सरेआम दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बिहार में जंगलराज आज से 15 साल पहले था ये जानकारी तो हमलोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही दी थी, वहीं बोलते थे की जाओ जाकर पूछो अपने बाप-दादा से 15 साल पहले का बिहार कैसा था? आज उसी जंगलराज के साथ मिलकर सरकार बना ली तो हो गया डबल जंगलराज.

ये भी पढ़ें- बोले गिरिराज सिंह.. नीतीश कुमार PM मैटेरियल क्या.. मुख्यमंत्री मैटेरियल भी नहीं हैं..

'ये डबल जंगलराज का ही परिणाम है की पत्रकार हो व्यवसाई, छात्र, शिक्षक, चौकीदार हो किसी भी वर्ग का हो आऐ दिन इनकी हत्या हो रही है और मुख्यमंत्री के पास फुर्सत नहीं है कि एक भी हत्या का संज्ञान लेने के लिए जाएं. जमुई जिले में जिस तरह से 10 अगस्त को पत्रकार की हत्या हुई, उस दिन मुख्यमंत्री अपना नया मंत्रीमंडल डिस्कस कर रहे थे, मुख्यमंत्री को अपने मंत्रिमंडल की चिंता थी, पत्रकार मर गया उसकी चिंता नहीं हैं. मुख्यमंत्री को न चिंता है उस युवक की न तिरंगे के अपमान की जिस तरीके से कल युवक पर ताबड़तोड लाठियां बरसाई गई वो तक अपने हक के लि आवाज लगा रहा था, उसकी लड़ाई लड़ रहा था, ये वहीं तिरंगा है जो अपने हाथों में दिखाकर हमारे छात्र बॉर्डर पार कर रहे थे और तो और दूसरी देशों के भी छात्र भारत का तिरंगा दिखाकर बॉर्डर पार कर पा रहे थे और यही बिहार में पटना की सड़कों पर जब तिरंगा दिखाया गया तो मुख्यमंत्री और उनकें अधिकारियों को इतना गुस्सा आ गया की दे दनादन तिरंगे पर लाठी बरसाने लगे. उस युवक के सिर फोड़ दिए, कान फाड़ दिऐ.' - चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)

'ऐसा मुख्यमंत्री पहले कभी देखे हैं' : चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस बेरहमी से लोगों को पीटा गया, ये अपने में दर्शाता है की जंगलराज रिटर्न इस बार डबल जंगलराज है और मुख्यमंत्री अपराध को लेकर आंखे मूंदे है, कहां गया जीरो टॉलरेंस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का. जब इनके अपने पार्टी का कार्यकर्ता इनके ऊपर फूल फेंक दे तो तुरंत पार्टी से निकाल देते हैं, लोगों से मिलते नहीं, किसानों की बेरोजगारों की समस्या सुनते नहीं. क्यों नहीं अभी तख सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया. अब तक दिशा की बैठक में आज हमने डीएम से पूछा तो वो बोले हमने तो अनुशंसा कर दी है. मुख्यमंत्री वयस्त हैं, अपने कानून मंत्री को बचाने के लिऐ उनके खिलाफ वारंट को रद्द करवाने के लिए, उनके मंत्री अपने परिजनों के साथ सरकारी बैठक कर रहे हैं.

'पत्रकार अगर सुरक्षित नहीं तो लोकतंत्र सुरक्षित नहीं' : अगर पत्रकार के अंदर भय आ गया तो समझिए लोकतंत्र खत्म. जिस पत्रकार के साथ जमुई में घटना घटी है. सरकार तत्काल उनके परिजनों को मुआवजा दे. जमुई के पत्रकार गोकुल यादव के पीड़ित परिवार को तत्काल 25 लाख मुआवजा दें सरकार. उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दे. पत्रकारों का मनोबल उंचा रखना होगा तभी लोकतंत्र बच पाएगा. मरा नहीं शहीद हुआ है पत्रकार और पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है. आज भी कुछ आरोपी पकड़ से बाहर हैं.

'बिहार के लोगों को दूसरे प्रदेशों में अपमानित किया जाता है' : चिराग पासवान ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को दूसरे प्रदेशों में अपमानित किया जाता है. चिंता की बात है की मुख्यमंत्री खामोश रहते है, राज्य सरकार के पास आंकड़ा ही नहीं है की कितने बाहर हैं. दूसरे प्रदेशों में हैं. 2005 में बोलते थे बिहार से बाहर जितने बिहारी हैं, प्रवासी हैं, उन सबको वापस बिहार लाउंगा. 18 साल में अपना सपना ही पूरा न कर पाएं, दूसरे का सपना क्या पूरा करेंगे. दूसरे प्रदेशों में हमारे लोग मरते रहेंगे, बेइज्जत होते रहेंगे, देश भर में बिहार बदनाम होता है और उसका खामियाजा उन बिहारियों को भुगतना पड़ता है. कितने बिहारी बच्चे बाहर के प्रदेशों में स्कूल, कॉलेज में बताते नहीं की बिहार से आए हैं, शर्माते हैं. बिहार को शर्मसार किया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने. ऐसे प्रवासी जो दूसरे प्रदेशों में रहते हैं, उनके लिऐ अलग से एक मंत्रालय गठित हो. बिहारियों का बाहर अपमान हो रहा है और मुख्यमंत्री बर्दास्त कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.