जमुई: जिले के चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत डढ़वा पंचायत के नवगाछी गांव में मंगलवार की दोपहर एक खलिहान में अचानक आग लग गई. इस अगलगी में एक लाख रुपये का धान जलकर राख हो गया.
पीड़ित किसान बंटू पुजहर ने बताया कि मंगलवार को उनके खलिहान में अचानक आग लग गयी. जिससे खलिहान में रखा धान पुआल, खटिया ,साइकिल, बैलगाड़ी सहित लगभग एक लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाया नहीं जा सका.
आपदा मद से मदद की गुहार
इस घटना से किसान बंटू पुजहर के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पीड़ित ने प्रखंड प्रशासन से आपदा मद से मदद की गुहार लगाई है.