जमुई: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के सरकार के तमाम प्रयासों को यहां विफल किया जा रहा है. दरअसल बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए सोनो सीएससी में पांच सौ से हजार रुपए तक वसूली हो रही है.
ये भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत्त होकर दारोगा ने किया हंगामा, गिरफ्तार करके किया गया निलंबित
फर्श पर मरीज
बुधवार और गुरुवार को सीएससी में कुल 31 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीजों के लिए एक बेड तो दूर जमीन पर बैठने तक की व्यवस्था नहीं की गई थी. ऑपरेशन के बाद उन्हें ठंडे फर्श पर यूं ही लेटा दिया गया.
मरीजों से वसूले गये पैसे
वहीं, दूसरी ओर बंध्याकरण के लिए पहुंची महिलाओं और उनके परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर पांच सौ से हजार रुपए तक की वसूली करने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि परिवार नियोजन को लेकर सरकार काफी गंभीर है. बंध्याकरण और नसबंदी के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है. सरकारी अस्पतालों में बंध्याकरण व नसबंदी कराने पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. इसी को लेकर सीएचसी में बड़ी संख्या में महिलाएं बंध्याकरण कराने पहुंच रही है.